Kevin Owens Injury Update: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) चर्चा का विषय रहे। उन्होंने अपनी गर्दन की इंजरी के बारे में बताया। केविन ने कहा कि वो चार महीने से इससे जूझ रहे हैं। ओवेंस ने जानकारी देते हुए कहा कि अब वो इसकी सर्जरी करा रहे हैं। इस कारण से उनका WrestleMania 41 में होने वाला मैच भी रद्द कर दिया गया है। अब उन्हें लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है। असली सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया गया है।
केविन ओवेंस की राइवलरी मौजूदा समय में रैंडी ऑर्टन से चल रही है। कुछ हफ्ते पहले दोनों के बीच WrestleMania 41 के लिए मैच का ऐलान भी कर दिया गया था। रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber 2025 में धमाकेदार वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। खैर ओवेंस के बड़े ऐलान के बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई थी। कई लोगों का कहना था कि ये एक स्टोरी का हिस्सा है। कुछ ने उनकी इंजरी को रियल भी माना।
Fightful ने केविन ओवेंस की इंजरी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार केविन की इंजरी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। वो सच में इंजर्ड हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अब पूरी तरीके से सच्चाई से पर्दा उठ गया है। ओवेंस कुछ महीने तक WWE रिंंग में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, फैंस के लिए ये बुरी खबर है।
WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस को मिली थी जीत
Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच हुआ था। दोनों ने मुकाबले के दौरान एक-दूसरे के ऊपर घातक हमला किया था। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हुआ था। अंत में केविन ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की। मैच के बाद भी सैमी के ऊपर केविन हमला करने वाले थे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने वापसी करते हुए उन्हें बचा लिया। ऑर्टन ने शानदार RKO ओवेंस को लगाया। वैसे WrestleMania 41 में ऑर्टन और केविन के मैच को लेकर सभी उत्साहित थे। ऑर्टन तो बहुत गुस्से में ओवेंस से लग रहे थे। हालांकि, अब इस मुकाबले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऑर्टन ने तो SmackDown में निक एल्डिस को भी RKO लगा दिया था।