5 जुलाई को WWE सुपरस्टार जिमी उसो (Jimmy Uso) को DUI के तहत पुलिस ने अरेस्ट किया था। जिमी उसो इसके बाद काफी चर्चा का विषय बन गए। जिमी उसो के अरेस्ट के बाद बैकस्टेज रिएक्शन भी सामने आ गया। WrestleVotes की हालिया रिपोर्ट के अनुसार जिमी उसो की हरकत की वजह से कई हाई-प्रोफाइल लोग नाराज है। बैकस्टेज में कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। ये भी पढ़ें:-फेमस WWE सुपरस्टार हुआ गिरफ्तार, रोमन रेंस को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं चाहता दिग्गजI’ve spoken to two sources this morning on the Jimmy Uso news. I can say with certainty that a few “high level people in power” are extremely disappointed & legitimately pissed off over the arrest. This many times isn’t a mistake or bad luck. It’s personal judgment. Not good.— WrestleVotes (@WrestleVotes) July 6, 2021WWE सुपरस्टार जिमी उसो को लेकर अपडेटसाल 2019 में भी जिमी उसो के साथ ये चीज हुई थी। उस समय भी DUI के तहत उन्हें अरेस्ट किया गया था। जिमी उसो के ऊपर उस समय भी कई तरह के चार्ज लगे थे। इस बार भी उसो के ऊपर कई बड़े आरोप लगे। WWE SmackDown में इस समय रोमन रेंस के साथ एक बड़ी स्टोरीलाइन में जिमी उसो शामिल है। पिछले कुछ हफ्तों से रोमन रेंस के साथ जे उसो नजर नहीं आए लेकिन जिमी उसो ने उनका साथ दिया। ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया थापिछले कुछ समय से जे उसो ने रोमन रेंस के साथ काफी अच्छा काम किया। हर मैच में जे उसो ने रेंस की काफी मदद की। कुछ महीने पहले जिमी उसो ने वापसी की और शुरूआत में वो नाराज नजर आए। बाद में जिमी ने रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार कर लिया था। हालांकि रेंस अभी भी जिमी से काफी गुस्से में है। ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेएक हफ्ते पहले ऐज ने वापसी कर रोमन रेंस के ऊपर अटैक किया था। रेंस को बचाने जिमी उसो आए लेकिन ऐज ने उन्हें भी पीट दिया। पिछले हफ्ते भी ऐज ने जिमी उसो के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। जिमी उसो अब काफी मुसीबत में आ गए है। अगर उन्हें ज्यादा सजा मिलेगी तो फिर इसका असर उनके करियर पर भी पड़ेगा। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!