WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन उनके 9 साल लंबे WWE करियर का सबसे बेहतरीन रन रहा है। साल 2020 में रोमन रेंस ने हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था और उनके हील टर्न ने SmackDown को पूरी तरह बदलकर रख दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्राइबल चीफ ने वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के जरिए SmackDown को काफी रोमांचक बना दिया है।
ये भी पढ़ें: 6 WWE स्टोरीलाइंस जो खासतौर पर Thunderdome के लिए तैयार किये गए थे
रोमन रेंस के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को 300 से ज्यादा दिन पूरे हो चुके हैं और यह उनके पिछले चार वर्ल्ड चैंपियनशिप रन को मिलाकर हुए दिनों से भी ज्यादा है। यही नहीं, इस वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन रेंस पिछले 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप रन की तुलना में अपने आप में ज्यादा सुधार लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 वर्ल्ड टाइटल रन का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस के वर्तमान यूनिवर्सल टाइटल रन जितने बेहतरीन नहीं थे।
5- एजे स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप रन रोमन रेंस के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितना बेहतरीन नहीं था (2017-2018)
एजे स्टाइल्स 7 नवंबर 2017 को जिंदर महल को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बने थे। आपको बता दें, स्टाइल्स का यह वर्ल्ड टाइटल रन 371 दिनों तक जारी रहा था और इस रन के दौरान वह जेबीएल को पीछे छोड़ते हुए SmackDown इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए थे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो इंस्टाग्राम पर अजीब पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं
बेबीफेस चैंपियन के रूप में स्टाइल्स का यह रन काफी बेहतरीन था लेकिन रोमन रेंस का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इससे बेहतर है। इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन ने एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप रन से ज्यादा छाप छोड़ी है और ध्यान रखने वाली बात यह है कि रोमन के इस रन के दौरान लाइव ऑडियंस भी एरीना में मौजूद नहीं थे। कैरेक्टर वर्क के हिसाब से भी रोमन, स्टाइल्स से बेहतर वर्ल्ड चैंपियन हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- साल 2005 में WWE लैजेंड बतिस्ता का वर्ल्ड टाइटल रन
बतिस्ता WWE WrestleMania 21 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे और वह इस पूरे साल चैंपियन बने रहे थे। इस चैंपियनशिप रन के दौरान बतिस्ता ने एडी गुरेरो, जेबीएल, ट्रिपल एच जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया था। पिछले कुछ समय में रोमन रेंस WWE के प्रमुख सुपरस्टार बन गए हैं और साल 2005 में बतिस्ता भी कुछ ऐसी ही पोजिशन पर थे।
इस वर्ल्ड टाइटल रन के दौरान बतिस्ता फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे, हालांकि, इंजरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। यह बतिस्ता का WWE में शायद सबसे बेहतरीन वर्ल्ड टाइटल रन था लेकिन रोमन रेंस का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इससे कहीं ज्यादा बेहतरीन रहा है।
3- ब्रॉक लैसनर का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन (2017-2018)
WrestleMania 33 में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और इसी शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराया था। ब्रॉक लैसनर ने इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान अपना दबदबा स्थापित किया था। हालांकि, लैसनर के इस चैंपियनशिप रन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि वह कई महीनों में एक ही बार अपना टाइटल डिफेंड करते थे।
लैसनर के इस चैंपियनशिप रन के दौरान उनका कई बार रोमन रेंस से सामना हुआ था और रोमन ने आखिरकार SummerSlam 2018 में लैसनर को हराकर उनके 503 दिन लंबे यूनिवर्सल चैंपियन रन का अंत कर दिया था। ब्रॉक का यह रन बेहतर हो सकता था लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी कम बार अपना टाइटल डिफेंड किया था और इस वजह से रोमन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन उनसे बेहतर है।
2- जेबीएल का वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रोमन रेंस जितना बेहतरीन नहीं था (2004-05)
जेबीएल ने एडी गुरेरो को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और उनका यह वर्ल्ड चैंपियनशिप रन 280 दिनों तक जारी रहा था। इस रन के दौरान जेबीएल ने द कैबिनेट नाम का फैक्शन तैयार किया था और इस फैक्शन ने कई मौकों पर जेबीएल को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद की थी। इस रन के दौरान जेबीएल ने द अंडरटेकर, एडी गुरेरो, बुकर टी, कर्ट एंगल जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं
आखिर में जॉन सीना ने जेबीएल को हराकर उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था। जेबीएल का यह रन काफी शानदार रहा था लेकिन इस दौरान वह डरपोक हील चैंपियन की भूमिका में थे। वहीं, रोमन रेंस ने वर्तमान चैंपियनशिप रन के दौरान रोस्टर पर अपना दबदबा बना रखा है। इसके अलावा जेबीएल को WWE में टॉप हील सुपरस्टार्स की कमी का फायदा मिला था जबकि रोमन हील सुपरस्टार के रोल के लिए ही बने हैं।
1- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक का वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रोमन रेंस जितना बेहतरीन नहीं था
सीएम पंक ने साल 2011 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर अपने ऐतिहासिक WWE टाइटल रन की शुरूआत की थी। सीएम पंक का लंबे समय तक मेन इवेंट सीन को डोमिनेंट करते हुए देखना काफी शानदार था लेकिन पंक के इस रन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि जॉन सीना हमेशा ही उनपर भारी पड़ जाते थे। आपको बता दें, पंक के इस टाइटल रन के दौरान जॉन सीना ने उनसे ज्यादा पीपीवी को मेन इवेंट किया था।
यही कारण है कि WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन, सीएम पंक के वर्ल्ड चैंपियनशिप रन से बेहतर है। हालांकि, सीएम पंक का WWE चैंपियन के रूप में यह रन काफी यादगार था लेकिन यह सबसे बेहतरीन वर्ल्ड टाइटल रन नहीं था। वहीं, रोमन रेंस या तो किसी पीपीवी की शुरुआत करते हैं और अधिकतर मौकों पर वह किसी पीपीवी के मेन इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।