Superstars Never Pushed Per Fffort: WWE में काम करना हर रेसलर का सपना होता है लेकिन महज इसका हिस्सा बन जाना इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको वह पुश भी मिलेगा, जिसकी आपने उम्मीद की होगी। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने कंपनी में काफी समय बिताया लेकिन उनका करियर उस तरह से आगे नहीं बढ़ सका जैसी उम्मीद थी। यही वजह है कि महज WWE का हिस्सा होना सफलता की गारंटी नहीं है। इस समय भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जो बेहद अच्छा काम करते हैं लेकिन उन्हें अपनी मेहनत के मुताबिक पुश नहीं मिल पाया। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE में कभी भी अपनी कड़ी मेहनत के हिसाब से पुश नहीं मिल पाया।
#4 WWE ने हाल में बैरन कॉर्बिन को रिलीज कर दिया था
बैरन कॉर्बिन ने 12 साल तक WWE के साथ काम किया और उन्हें हाल में ही रिलीज कर दिया गया था। 2017 से 2019 के बीच में वह ना सिर्फ King of the Ring बने बल्कि Money in the Bank ब्रीफकेस होल्डर भी थे। इसके बावजूद उन्हें वह पुश नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी। बैरन ने कर्ट एंगल को WrestleMania 35 में रिटायर किया था। इसके बावजूद उन्हें पुश नहीं मिला। हाल में कर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई थी कि WWE ने कॉर्बिन के साथ अच्छा काम नहीं किया। वह सोचने लगे थे कि क्या उनका बैरन के हाथों रिटायर किया जाना एक बेकार कदम था।
#3 पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शेल्टन बैंजामिन
शैल्टन बेंजामिन भी उसी समय के रेसलर हैं, जब जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर थे लेकिन उन्हें WWE ने वह पुश नहीं दिया, जिसके वह काबिल थे। यह बात ठीक है कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के प्रोमो अच्छे नहीं होते थे, लेकिन ऐसा नहीं है कि WWE इसको ठीक नहीं कर सकती थी। वह पॉल हेमन की तरह ही किसी और को उस काम को करने का मौका दे सकती थी। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा नहीं किया और आखिरकार कई सालों के बाद WWE ने शेल्टन बैंजामिन को रिलीज कर दिया। वह अब बॉबी लैश्ले और MVP के साथ AEW का हिस्सा हैं और हर्ट सिंडिकेट चलाते हैं।
#2 पूर्व WWE सुपरस्टार गेल किम बेहद टैलेंटेड थीं लेकिन उन्हें वह मौके नहीं मिले
जून 2003 में जब गेल किम ने टीवी डेब्यू किया, तो उसी समय उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उम्मीद की जा सकती थी कि वह धमाल करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेल को ऐसे किरदार और काम का हिस्सा बनाया गया कि नाराज होकर वह WWE से चली गई और उन्होंने वादा किया कि वह कभी कंपनी में वापसी नहीं करेंगी। यह बात ठीक है कि उन्होंने इस साल WWE के एक प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान ऑडियंस के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन वह रिंग में नहीं दिखाई दीं। TNA ने उनके हुनर को दिखाया और फैंस जान पाए कि उनके और गेल के साथ कितना बड़ा धोखा किया गया है।
#1 पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर को कभी मौके नहीं मिले
ल्यूक हार्पर जब जीवित थे और WWE का हिस्सा थे, तो उस समय पर वह द वायट फैमिली का हिस्सा थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह बेहद कॉमिक थे। उनके इस रूप को कभी कंपनी ने दिखाने का मौका नहीं दिया। वह जब AEW का हिस्सा बने तो फैंस को यह रूप देखने को मिला। यहां हैरान करने वाली बात है कि इस रूप को फैंस कभी देख ही नहीं पाए और अब तो ल्यूक इस दुनिया में नहीं हैं तो कोई नहीं जानता कि अगर वह इस मजेदार अंदाज को सबके बीच लाते, तो उससे फैंस का क्या रिएक्शन मिलता।