4 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE Bash In Berlin 2024 में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Bash In Berlin 2024, Cody Rhodes, Randy Orton, Drew Mcintyre, CM Punk, Bloodline, Gunther, Kevin Owens,
क्या WWE Bash In Berlin में ब्लडलाइन मचाएंगे तहलका? (Photo: WWE.com)

WWE Bash In Berlin Surprises Can Happen: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) के आयोजन में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। Bash In Berlin 2024 में तीन चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। साथ ही, शो में स्ट्रैप मैच और मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला भी होने वाला है।

जर्मनी में होने वाले Bash In Berlin का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। संभव है कि कंपनी इस शो में चार चांद लगाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक करने का फैसला कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bash In Berlin 2024 में देखने को मिल सकती हैं।

4- WWE Bash In Berlin में टेरर ट्विन्स बाहरी दखल के बावजूद जजमेंट डे को हरा सकते हैं

टेरर ट्विन्स (डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली) को Bash In Berlin में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का मिक्स्ड टैग टीम मैच में सामना करना है। इस मुकाबले में हील फैक्शन के बाकी मेंबर्स के दखल देने की संभावना बनी हुई है। इस वजह से डॉमिनिक और लिव के यह मैच जीतने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ताकतवर सुपरस्टार्स होने के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मर भी हैं। यही कारण है डेमियन और रिया मुकाबले में मिस्टीरियो और मॉर्गन को डॉमिनेट करने के अलावा मैच में दखल देने के लिए बाकी जजमेंट डे मेंबर्स को सबक भी सिखा सकते हैं। इसके बाद टेरर ट्विन्स अपने पूर्व साथियों को हराते हुए हील फैक्शन को तगड़ा झटका दे सकते हैं।

3- सीएम पंक को WWE Bash In Berlin 2024 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार मिल सकती है

सीएम पंक को Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर का स्ट्रैप मैच में सामना करना है। पंक इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान मैकइंटायर पर हावी रहे हैं। हालांकि, सीएम ने हर बार स्कॉटिश वॉरियर पर पीछे से ही आकर अटैक किया था लेकिन अगले इवेंट में आमने-सामने की लड़ाई होगी।

देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड के मुकाबले ड्रू मैकइंटायर ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही नहीं, सीएम पंक का मैच के दौरान ड्रू को हराने से ज्यादा उनसे ब्रेसलेट हासिल करने पर ध्यान हो सकता है। संभव है कि ड्रू इसका फायदा उठाकर एक बार फिर पंक को हराते हुए चौंका सकते हैं।

2- Bash In Berlin में ब्लडलाइन के दखल की वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है

कोडी रोड्स को Bash In Berlin में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। यह मुकाबला धमाकेदार साबित होने की उम्मीद लग रही है। हालांकि, इसके साथ ही मैच में ब्लडलाइन के दखल की संभावना बढ़ चुकी है।

याद दिला दें, सोलो सिकोआ निकट भविष्य में इस टाइटल के लिए मैच लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। देखा जाए तो कोडी और केविन दोनों ही ब्लडलाइन के कट्टर दुश्मन हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ब्लडलाइन इस मुकाबले में दखल देते हुए रोड्स और ओवेंस पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में रेफरी इस बड़े मैच का DQ के जरिए अंत करने का फैसला कर सकते हैं।

1- WWE Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं

Bash In Berlin में गुंथर के सामने बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। उन्हें इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। रैंडी ने रिंग जनरल के खिलाफ हुए आखिरी मैच में उन्हें कड़ी टक्कर दी थी और ऐसा लगा था कि दिग्गज जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे।

हालांकि, गुंथर ने ऑर्टन को विवादित तरीके से पिन करते हुए मैच जीत लिया था। एपेक्स प्रिडेटर Bash In Berlin में होने वाले मैच में रिंग जनरल को शायद ही इस तरह का कोई मौका देंगे। यही नहीं, एपेक्स प्रिडेटर अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इम्पीरियम लीडर को हराकर 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now