3 कारण क्यों Randy Orton को WWE Bash in Berlin में Gunther को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए

Ujjaval
WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन पर होगी नज़र (Photo: WWE.com and Gunther Instagram)
WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन पर होगी नज़र (Photo: WWE.com and Gunther Instagram)

Reasons Randy Orton Should Become New World Heavyweight Champion: WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में कई जोरदार मैच होने वाले हैं। इस शो में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के पास बड़ा मौका है। वो गुंथर (Gunther) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस मैच में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है।

गुंथर को यहां जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, रैंडी ऑर्टन को कम समझना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें जीत दर्ज करते हुए नया चैंपियन बनना चाहिए। इस आर्टिकल में हम तीन कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रैंडी ऑर्टन को WWE Bash in Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।

3- WWE Bash in Berlin में जीत दर्ज करते हुए Randy Orton को इतिहास रचने के करीब आना चाहिए

रैंडी ऑर्टन 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना और रिक फ्लेयर के पास संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। दोनों 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं। मौजूदा रोस्टर में सिर्फ रैंडी ही हैं, जो उनके कीर्तिमान की बराबरी कर सकते हैं, या उसे तोड़कर इतिहास रच सकते हैं। रैंडी ने खुद ऐसा करने की इच्छा जताई है।

उस राह में कदम आगे बढ़ाने के लिए पहले उन्हें अपनी 15वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा करना होगा और इसके लिए WWE Bash in Berlin से अच्छा मौका नहीं होगा। वो गुंथर की बादशाहत का अंत करके फैंस को चौंका सकते हैं और ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब पहुंच सकते हैं। इससे उनकी राह आसान हो जाएगी और वो आने वाले समय में दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच सकते हैं।

2- WWE में रैंडी ऑर्टन की प्रीमियम लाइव इवेंट में हार का सिलसिला चैंपियन बनने के साथ खत्म हो पाएगा

रैंडी ऑर्टन ने 2024 में एक भी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं जीता है। वो बड़े-बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनकी हार का सिलसिला जारी है। कई लोगों को लगता है कि Bash in Berlin में भी रैंडी की हार देखने को मिलेगी और उनकी शर्मानक हार की स्ट्रीक जारी रहेगी। हालांकि, रैंडी को इसे जरूर खत्म करना चाहिए, वरना इससे उनका कद कम हो सकता है।

रैंडी ऑर्टन को अगर अपनी इस लंबी स्ट्रीक का अंत करना है, तो यह किसी साधारण सिंगल्स मैच में जीत के साथ नहीं होनी चाहिए। अगर वो WWE Bash in Berlin में जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनते हैं, तो इससे बड़ा मौका उनके लिए कुछ नहीं होगा। इसी ऐतिहासिक जीत के साथ उनकी हार की स्ट्रीक का भी अंत हो पाएगा। इसी वजह से रैंडी को जर्मनी में होने वाले इवेंट में चैंपियन बनना चाहिए।

1- Randy Orton को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने काफी समय हो गया है

रैंडी ऑर्टन ने आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप 2020 में जीती थी। ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन के दौरान वाइपर WWE चैंपियन बनने में सफल हुए थे। हालांकि, उनका यह रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और वो सिर्फ 22 दिनों में इसे दोबारा ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ ही हार गए। इसके बाद से रैंडी को कुछ बड़े मौके मिले हैं लेकिन वो वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा करने में सफल नहीं हुए हैं।

रैंडी ऑर्टन को इसी वजह से अब चैंपियन बनना चाहिए। उन्हें चैंपियन बने हुए समय हो गया है और अब चार साल बाद जब वो बारे टाइटल जीतेंगे, तो जरूर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं होगा। सालों से रैंडी ऑर्टन ब्रांड का मुख्य आकर्षण नहीं रहे हैं और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से वो Raw का हिस्सा बन जाएंगे, साथ ही वहां का मुख्य आकर्षण भी रहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now