पूर्व WWE रॉ(Raw) विमेंस चैंपियन असुका(Asuka) की बुकिंग से दिग्गज बतिस्ता बिल्कुल भी खुश नहीं है। बतिस्ता(Batista) ने इस चीज को लेकर कंपनी के ऊपर सवाल भी उठाए है। WWE दिग्गज बतिस्ता पहले से असुका की तारीफ में बहुत कुछ कह चुके हैं। रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में असुका का सामना रिया रिप्ली(Rhea Ripley) और शार्लेट फ्लेयर(Charlotte Flair) के साथ होने वाला है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में रिया रिप्ली का मुकाबला असुका के साथ हुआ था। मैच में असुका की हार हुई और इस चीज से कई लोग खुश नहीं है।यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, द ग्रेट खली ने अक्षय कुमार के गाने पर किया अनोखा डांसWWE दिग्गज बतिस्ता ने असुका को लेकर कही बड़ी बातWWE में असुका का करियर अभी तक काफी शानदार रहा है लेकिन कई बार उनकी बुकिंग अच्छे से नहीं की गई। असुका की हार की क्लिप पर कंपनी को लेकर बतिस्ता ने कमेंट इस बार कर दिया। बतिस्ता ने इस चीज को लेकर बिल्कुल भी खुशी नहीं जताई। WWE ने इस मैच की वीडियो क्लिप अपलोड की थी और इस पर बतिस्ता ने अपने कमेंट किया। इस तरह की हार असुका की होगी ये किसी ने नहीं सोचा था। फैंस भी इस चीज से नाखुश नजर आए। यह भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने बैकी लिंच की वापसी को लेकर WWE फैंस पर कसा तंज, गुस्से में दिया बयान View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बतिस्ता ने जताई नाराजगीयह भी पढ़ें:रिंग में खतरनाक हादसा और गंभीर चोट लगने के बाद 25 साल के फेमस WWE सुपरस्टार की भावुक प्रतिक्रिया सामने आईWWE में बतिस्ता का बहुत बड़ा नाम हैं और कुछ साल पहले ही उन्होंने रिटायरमेंट लिया है। बतिस्ता ने हमेशा से असुका की तारीफ की और कई बार वो ये बात कह चुके हैं। असुका का प्रयोग WWE ने कई बार अच्छे से किया है लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी बुकिंग अच्छी नहीं रही है। असुका इस समय Raw की बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं और आने वाले समय में वो काफी मुकाम यहां हासिल कर सकती है। काफी लंबे समय तक उन्होंने Raw विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।