WWE सुपरस्टार बेली(Bayley) ने हाल ही में ट्विटर पर WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फ़ीनिक्स(Beth Phoenix) के साथ 'विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट' के लिए नई डील कर ली है।
बेली ने इससे पहले ट्रिपल एच(Triple H) से खुद को इस टूर्नामेंट में जगह देने की मांग की थी। ट्वीट को देख पूर्व डीवाज़ चैंपियन बेथ इसके प्रति अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाई।
बेली ने भी पूर्व WWE सुपरस्टार के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, "WWE Wrestlemania 35 में मुझे लगे ग्लैम स्लैम मूव को मैं भुला सकती हूं लेकिन इसके लिए तुम्हें मुझे Dusty Rhodes Tag Team Classic टूर्नामेंट में जगह दिलानी होगी।"
फ़ीनिक्स ने भी जवाब देते हुए कहा कि उनका कुछ लोगों के साथ संपर्क है, इसलिए वो बेली को टूर्नामेंट में जगह दिलाने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmakDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई
बेली और बेथ फ़ीनिक्स WWE रिंग में आमने-सामने आ चुकी हैं
WWE Wrestlemania 35 में बेली और साशा बैंक्स विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में रिंग में उतरीं, जहां उन्हें फेटल-4-वे मैच में द आइकॉनिक्स, नाया जैक्स-टमिना और बेथ फ़ीनिक्स-नटालिया की टीम के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना था।
मैच के अंतिम क्षणों में फ़ीनिक्स ने टॉप रोप के ऊपर से बेली पर ग्लैम स्लैम लगाया था, जिसका फायदा उठाकर बिली के ने बेली को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अपने ट्वीट में बेली ने उसी ग्लैम स्लैम मूव का जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी WWE में चैंपियन बने
बेली 2019 विमेंस Money in the Bank विजेता बनीं और उसी शो में वो उसे कैशइन कर WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। कुछ महीनों के बाद उन्होंने हील टर्न लिया और रिकॉर्ड 380 दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा।
अब बेली इस टैग टीम टूर्नामेंट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, वहीं देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ़ीनिक्स ने भी टूर्नामेंट में भाग लेने के संकेत दिए हैं या ये WWE का टूर्नामेंट को प्रोमोट करने का मात्र एक तरीका है।
ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।