कुछ दिन पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) को गंभीर चोट लग गई थी। बेली अब नौ महीने तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। बेली ने इसके बाद काफी निराशा जाहिर की और फैंस भी खुश नजर नहीं आए। ThunderDome एरा में बेली ने सबसे अच्छा काम किया। बेली ने ट्वीट के जरिए ThunderDome सैटअप का वीडियो पोस्ट किया और उन्होंने गुडबाय भी इसमें लिखा। यह भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहरTons of championship matches, multiple tag team matches, so much yelling at Cole, contract signings, 2 Hell in a Cell matches, frustration, wins, losses, tears, endless memories for the past 15 months. So….What’s another 9? 😵‍💫Goodbye PC/Pandemic/Thunderdome Era. pic.twitter.com/aLFCImwwB5— Bayley (@itsBayleyWWE) July 10, 2021WWE सुपरस्टार बेली ने किया ट्वीटविमेंस डिवीजन में बेली का बहुत बडा़ नाम हैं। कुछ दिन बाद Money in the Bank मैच कार्ड में बेली का मैच बियांका ब्लेयर के साथ होने वाला था। WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच तय किया गया था। इंजरी के कारण बेली अब इस मैच में नजर नहीं आएंगी। यह भी पढ़ें:WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, फेमस सुपरस्टार 9 महीने के लिए बाहरपरफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान बेली के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट से रिकवर होने में बेली को नौ महीने लग जाएंगे। ThunderDome में ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अब फैंस नजर आएंगे। COVID-19 के दौरान बेली ने काफी शानदार काम किया था। यह भी पढ़ें: 380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आईकुछ ही दिन बाद फैंस की वापसी होने वाली थी और इससे पहले बेली को चोट लग गई। बेली इस बात से बहुत निराश भी हुई थी। बेली के लिए पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे थे। लंबे समय तक चैंपियनशिप उनके पास रही थी। साशा बैंक्स ने पिछले साल उन्हें हराकर चैंपियनशिप जीती। View this post on Instagram A post shared by Bayley (@itsmebayley)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!