380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई

WWE सुपरस्टार्स ने बेली के चोटिल होने पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जल्द ठीक होने की हुई कामना
WWE सुपरस्टार्स ने बेली के चोटिल होने पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जल्द ठीक होने की हुई कामना

WWE ने बीती रात को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्ववीट करके ये जानकारी दी कि बेली (Bayley) एक्सरसाइज करते हुए चोटिल हो गई थीं। इसकी वजह से उन्हें अगले हफ्ते मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप मैच से हटा लिया गया है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

ये खबर सबके लिए एक हैरानी का पल लेकर आई क्योंकि हर फैन बेली के काम और इस कहानी के बिल्डअप से काफी खुश था। इस खबर के सामने आते ही फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। वहीं रेसलर्स भी इस बात को साझा करने में देरी करते हुए नहीं नजर आए और उन्होंने भी अपने शुभ संदेश ट्वीट किए।

380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई

बेली के चोटिल होते ही कई रेसलर्स का जवाब आया जिनमें अलग अलग ब्रैंड एवं कंपनी के रेसलर्स शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि रेसलर्स ने क्या कहा और उनके ट्वीट के कारण एक बात स्पष्ट हो जाती है कि कहानी के लिए ये एक दूसरे से भले ही लड़ते हों लेकिन असल में ये सब एक दूसरे का हमेशा हित ही चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहा

Ad
Ad
Ad

(जल्द स्वास्थय लाभ की कामना। ये समाचार काफी दुखद है।)

Ad

(ये समाचार काफी दुखद है। जल्द स्वास्थय लाभ की कामना।)

Ad

(बेली सबसे अधिक मजबूत हैं। आप जल्द ठीक हों और आपको ढ़ेर सारा प्यार। हमेशा अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए शुक्रिया।)

Ad

(जल्द स्वास्थय लाभ की कामना।)

Ad

(बेली रिंग और रिंग के बाहर सबसे अच्छी हैं।)

Ad

(मैं जिस भी चीज को छूता हूँ वो अद्भुत हो जाती है। इस बार के मैच में Money In The Bank से जुड़े फायदे शामिल हैं। अब तक चार बार हम एक दूसरे से लड़ चुके हैं और इस बार का मैच मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त बेली को समर्पित करता हूँ। ये आपके लिए है बहन।)

ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शन

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications