WWE ने बीती रात को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्ववीट करके ये जानकारी दी कि बेली (Bayley) एक्सरसाइज करते हुए चोटिल हो गई थीं। इसकी वजह से उन्हें अगले हफ्ते मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप मैच से हटा लिया गया है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेये खबर सबके लिए एक हैरानी का पल लेकर आई क्योंकि हर फैन बेली के काम और इस कहानी के बिल्डअप से काफी खुश था। इस खबर के सामने आते ही फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। वहीं रेसलर्स भी इस बात को साझा करने में देरी करते हुए नहीं नजर आए और उन्होंने भी अपने शुभ संदेश ट्वीट किए।380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आईबेली के चोटिल होते ही कई रेसलर्स का जवाब आया जिनमें अलग अलग ब्रैंड एवं कंपनी के रेसलर्स शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि रेसलर्स ने क्या कहा और उनके ट्वीट के कारण एक बात स्पष्ट हो जाती है कि कहानी के लिए ये एक दूसरे से भले ही लड़ते हों लेकिन असल में ये सब एक दूसरे का हमेशा हित ही चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहा🙏— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) July 9, 2021.@itsBayleyWWE 🖤 #RoleModel— Dr. Britt Baker, D.M.D. (@RealBrittBaker) July 9, 2021Speedy recovery to one of the absolute best @itsBayleyWWE ❤️❤️🐮 such a huge bummer to hear— Renee Paquette (@ReneePaquette) July 9, 2021(जल्द स्वास्थय लाभ की कामना। ये समाचार काफी दुखद है।)Damn 😞… get well soon @itsBayleyWWE !!!! https://t.co/AKBZCXLuPy— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) July 9, 2021(ये समाचार काफी दुखद है। जल्द स्वास्थय लाभ की कामना।). @itsBayleyWWE is one of the toughest I know. Speedy recovery and sending all the love to you. Thank you for always being you.— The HBIC (@MiaYim) July 9, 2021(बेली सबसे अधिक मजबूत हैं। आप जल्द ठीक हों और आपको ढ़ेर सारा प्यार। हमेशा अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए शुक्रिया।)Get better soon @itsBayleyWWE— Gail Kim-Irvine (@gailkimITSME) July 9, 2021(जल्द स्वास्थय लाभ की कामना।). @itsBayleyWWE is one of the most amazing people, ever.. in and out of the ring 💕— ℭ𝔥𝔞𝔯𝔩𝔦𝔢 𝔊𝔦𝔯𝔩 🎮 (@DakotaKai_WWE) July 9, 2021(बेली रिंग और रिंग के बाहर सबसे अच्छी हैं।)EVERYTHING I TOUCH IS 🔥🔥🔥!! 4th time this year w/ZAZAROW (2 of which have been redacted due to WEATHER & USOGATE 2021) but TONIGHT is as BIG AS IT GETS!! #MITB IMPLICATIONS LOOMING! AND I’m dedicating this one to my fallen #BFF @itsBayleyWWE! This one’s for you SIS!! https://t.co/a92JOMPn7l— Seth Rollins (@WWERollins) July 10, 2021(मैं जिस भी चीज को छूता हूँ वो अद्भुत हो जाती है। इस बार के मैच में Money In The Bank से जुड़े फायदे शामिल हैं। अब तक चार बार हम एक दूसरे से लड़ चुके हैं और इस बार का मैच मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त बेली को समर्पित करता हूँ। ये आपके लिए है बहन।)ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!