बैकी लिंच बनीं दुनिया की नंबर 1 रेसलर

'द मैन' बैकी लिंच
'द मैन' बैकी लिंच

प्रो रेसलिंग की दुनिया की जानी-मानी मैगजीन प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड (PWI) ने बैकी लिंच को इस साल की टॉप विमेंस सुपरस्टार चुना है। PWI द्वारा जारी की गई दुनिया की टॉप 100 फीमेल रेसलर्स की लिस्ट में टॉप चार सुपरस्टार्स WWE की हैं। पहले स्थान पर बैकी लिंच, दूसरे पर शार्लेट फ्लेयर, तीसरे पर रोंडा राउज़ी और चौथे स्थान पर NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर हैं।

'द मैन' बैकी लिंच के लिए 2018-2019 बहुत ही कमाल का रहा है। पिछले साल समरस्लैम में हार के बाद शार्लेट फ्लेयर पर अटैक करके उन्होंने अपने करियर की दशा और दिशा दोनों ही बदलकर रख दी। इससे ना सिर्फ उनके करियर को नई उड़ान मिली बल्कि विमेंस रेसलिंग ने नए आयाम को छुआ।

ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं

इस साल रेसलमेनिया को बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी और शार्लेट फ्लेयर ने हैडलाइन किया, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ था। इतना ही नहीं बैकी WWE 2K20 गेम के कवर पर भी रोमन रेंस के साथ जगह बनाने में कामयाब रहीं। इन्हीं सब कारणों का नतीजा है कि PWI ने उन्हें 2019 की टॉप रेसलर चुना है।

PWI द्वारा चुनी गईं टॉप 100 रेसलर्स में से 10 की लिस्ट

-बैकी लिंच

-शार्लेट फ्लेयर

-रोंडा राउज़ी

-शायना बैज़लर

-टेसा ब्लैंचर्ड

-बेली

-नटालिया

-शिराई

-मर्सिडीज़ मार्टिनेज

-निकोल सेवो

आपको बता दें कि साल 2008 से ही प्रो रेसलिंग इलस्ट्रेटेड द्वारा टॉप विमेंस रेसलर्स को चुना जाता है। 2008 में ऑसम कॉन्ग, 2009 में मिकी जेम्स, 2010 में मिशेल मैक्कूल, 2011 में मैडिसन ईगल, 2012 में गेल किम, 2013 में चीयरलीडर मेलिसा, 2014 में पेज, 2015 में निकी बैला, 2016 में शार्लेट, 2017 में असुका, 2018 में रोंडा राउजी और अब 2019 में बैकी लिंच को दुनिया की नंबर 1 विमेंस रेसलर चुना गया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं