कुछ समय पहले WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से WWE से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर नजर नहीं आई। लेकिन WWE से जाने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने दो ट्वीट किए है। यहां पर उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट को टीज किया है। पहले ट्वीट में कम्प्यूटर में उन्होंने अपना रियल नाम लिखकर डाला है। इसके बाद एक और ट्वीट उन्होंने किया है और साथ ही अंत में ये भी लिखा है कि वो सभी को मिस कर रही हैं।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर एजे स्टाइल्स ने बड़ा बयान दियाpic.twitter.com/K5AvAeT4ll— The Man (@BeckyLynchWWE) August 19, 2020My bad, I left out the title in my last post.I miss you all. pic.twitter.com/Tq0IcIR8tQ— The Man (@BeckyLynchWWE) August 19, 2020इसे देखकर ये लग रहा है कि बैकी लिंच अपनी नई बुक के ऊपर काम कर रही हैं। हालांकि ये चीज कंफर्म नहीं है।WWE सुपरस्टार बैकी लिंच का करियरWWE सुपरस्टार बैकी लिंच का करियर काफी अच्छा यहां पर रहा है। एक साल से ज्यादा वो रॉ विमेंस चैंपियन रहीं हैं। मई में हुए रॉ के एपिसोड में उन्होंने लेकिन इसके बाद बड़ा ऐलान किया। ये काफी चौंकाने वाला सभी के लिए था। रॉ में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लाकर उन्होंने ये ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट है और इसके बाद रॉ विमेंस चैंपियनशिप को असुका को दिया था। बैकी लिंच ने इसके बाद काफी भावुक होकर बोला था की उन्हें कुछ वक्त का ब्रेक लेना पड़ेगा और रिंग से दूर रहना होगा क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं। जिसके कारण वो टाइटल को छोड़ रही हैं। इस खबर के बाद पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हलचल तेज हो गई थी क्योंकि ऐसा किसी ने सोचा नहीं था।BREAKING: @BeckyLynchWWE just announced to the @WWEUniverse that she is pregnant, handing the #WWERaw Women's Championship to @WWEAsuka in the process! https://t.co/u1LKBwcz85— WWE (@WWE) May 12, 2020पिछले साल हुए रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद से उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। बैकी लिंच ने लेसी इवांस, असुका, शायना बैजलर जैसे स्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। इस साल हुए रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच ने शायना बैजलर को शिकस्त देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।बैकी लिंच अभी घर में आराम कर रही हैं। हाल ही में सैथ रॉलिंस ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट फैंस को दिया था। फिलहाल उनकी वापसी भी नहीं हो पाएगी। काफी वक्त उन्हें वापसी के लिए यहां पर लगेगा।ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए