WWE फैंस के लिए बुऱी खबर सामने आ रही हैं। WWE सुपरस्टार बैकी लिंच(Becky Lynch) के पिता का निधन हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी। पूर्व WWE रॉ(Raw) विमेंस चैंपियन ने काफी भावुक पोस्ट लिखकर ट्रिब्यूट दिया। बैकी लिंच ने अपने पिता के लिए बहुत बड़ा संदेश दिया और अपनी सभी यादें शेयर की है। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE सुपरस्टार बैकी लिंच के पिता का हुआ निधनWWE में बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम है हालांकि पिछले कुछ समय से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। पिछले साल अपनी प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को छोड़कर असुका को दे दी थी। इसके बाद कुछ ही महीने पहले उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। बैकी लिंच ने इस पोस्ट के जरिए बताया कि उनके रेसलिंग करियर में पिता का कितना योगदान रहा है।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)बैकी लिंच ने इस संदेश में अपने पिता को लेकर बहुत चीजें शेयर की है और काफी भावुक वो नजर आईँ है। इससे पहले भी बैकी लिंच कई बार कह चुकी हैं कि वो आज जिस मुकाम पर उनके पिता की वजह से ही हैं। दरअसल बचपन से ही बैकी लिंच के पिता ने उन्हें रेसलिंग को लेकर काफी सपोर्ट किया है। WWE में भी बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम है क्योंकि विमेंस डिवीजन में पिछले तीन सालों में उन्होंने जो किया है वो काबिलेतारीफ है। ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदबैकी लिंच को WWE टीवी पर नजर ना हुए अब लगभग एक साल होने वाला हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जिस चीज के लिए उन्होंने ब्रेक लिया था वो हो चुका हैं। हाल ही में बैकी लिंच ने कई तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वो जिम में अपनी फीजिक पर काम करती हुई नजर आईं थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।