WWE दिग्गज की हालिया चैंपियनशिप जीत के बाद उनके भविष्य को लेकर आई अहम जानकारी, फैंस के लिए अच्छी खबर

Ujjaval
WWE दिग्गज बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट
WWE दिग्गज बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट

Becky Lynch: WWE NXT के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) को हरा दिया। इसी के साथ लिंच अपने करियर में पहली बार WWE NXT विमेंस चैंपियन बनने में सफल रहीं। अब फैंस के मन में उन्हें लेकर ढेरों सवाल हैं। उनके मेन रोस्टर पर नज़र आने पर संशय है क्योंकि वो NXT ब्रांड की चैंपियन हैं। अब एक रिपोर्ट द्वारा बड़ा खुलासा हुआ है।

Ringside News के स्टीव कैरियर ने बैकी लिंच के भविष्य को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि लिंच की चैंपियनशिप जीतने के बाद भी बुकिंग में फर्क नहीं आएगा। उन्होंने साफ तौर पर बताया है कि द मैन NXT के साथ WWE Raw में भी लगातार अपीयरेंस देती रहेंगी। बैकी लिंच को जो लोग देखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। स्टीव ने रिपोर्ट में कहा,

"बैकी लिंच ने इस हफ्ते NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा किया लेकिन क्या इससे द मैन की बुकिंग पर कोई फर्क पड़ेगा? हमें बताया गया कि बैकी लिंच की चैंपियनशिप जीत के बाद उनका मेन रोस्टर ब्रेक का कोई प्लान नहीं है। कई सारे मेन रोस्टर सुपरस्टार्स ने पहले भी डबल ड्यूटी की है।"

आप नीचे उनका यह ट्वीट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Becky Lynch ने अपनी जीत पर क्या कहा?

NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद बैकी लिंच का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने यहां कहा,

"मैं द ग्रैंड स्लैम मैन हूं। हमने यह कर दिखाया। यह काफी जबरदस्त चीज़ है। पिछले 10 या शायद 11 साल से NXT विमेंस चैंपियन बनना मेरे लक्ष्यों में से एक था। मुझे ऐसा महसूस होता था कि, 'मैं NXT में नहीं हूं और इसी वजह से शायद यह अब कभी नहीं होगा। बाद में टिफनी स्ट्रैटन ने अपना मुंह ज्यादा चलाना शुरू किया और अब हम यहां पहुंच गए हैं। मैं इससे ज्यादा विश्वास से नहीं बोल सकती कि कुछ भी असंभव नहीं है। हमारा पूरा परिवार चैंपियंस से भरा हुआ है।"
youtube-cover

बैकी लिंच ने इसी साल WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। अब वो NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा करने में सफल रही हैं। लिंच लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now