Becky Lynch Mocks Bayley: WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने कुछ समय पहले ही हील टर्न लिया है और रॉ (Raw) के बाद अब उन्होंने एक दिग्गज का मजाक उड़ाने का प्रयास किया है। बता दें कि बैकी लिंच कुछ दिनों में होने वाले Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं।
बैकी लिंच ने हाल ही में बताया था कि WrestleMania 41 से पहले उन्होंने ही बेली पर हमला किया था। उन्होंने बाद में बेली की जगह ली और लायरा वैल्किरिया के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टी थी। Raw के अगले ही एपिसोड में बैकी और लायरा टाइटल हार गई थीं। इसके बाद ही लिंच ने विमेंस आईसी चैंपियन को धोखा दिया था।
Raw के हालिया एपिसोड में बैकी लिंच ने प्रोमो कट किया था। इसी बीच उन्होंने बेली को कूड़ा बताया था और कहा था कि उन्होंने बेली पर हमला करके कचरे को WrestleMania से बाहर कर दिया। द मैन ने अब एक पोस्ट डालकर बेली का मजाक बनाने की कोशिश की है। उन्होंने The Simpsons शो के The Garbage Man गाने का उपयोग किया।
आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE में बेली की वापसी कब हो सकती है?
WWE WrestleMania 41 में हमला होने के बाद से ही बेली एक्शन से दूर हैं। फैंस बेली को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। लग रहा है कि वो अभी ब्रेक पर हैं और लिंच द्वारा चोटिल किए गए एंगल को सेल कर रही हैं। लिंच भी मौजूदा समय में लायरा वैल्किरिया के साथ स्टोरीलाइन में हैं। जब यह स्टोरी खत्म होगी, उसके बाद बेली की वापसी देखने को मिल सकती है।
लायरा को विमेंस आईसी चैंपियन के तौर पर काफी समय हो गया है। ऐसा लग रहा है कि WWE Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी बादशाहत का अंत द मैन द्वारा हो सकता है। बाद में बेली वापसी करके लिंच पर हमला कर सकती हैं और विमेंस आईसी टाइटल की स्टोरी शुरू कर सकती हैं। बैकी और बेली, दोनों ही दिग्गज हैं। इसी वजह से उनका आपस में लड़ना मिड कार्ड डिवीजन के लिए शानदार चीज होगी।