पिछले हफ्ते WWE रॉ में एक अनोखी चीज देखने को मिली जब बैकी लिंच( Becky Lynch) ने अपना WWE रॉ विमेंस टाइटल छोड़ दिया। उन्होंने आकर ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट है और कुछ दिनों तक रिंग में नजर नहीं आएंगी। ये सुनकर फैंस काफी भावुक हो गए और खुद बैकी लिंच भी भावुक हो गई थीं। जब सभी को पता चला कि बैकी लिंच प्रेग्नेंट हैं तो फैंस और सुपरस्टार्स ने उन्हें बधाई दी लेकिन शायना बैजलर ने ऐसा नहीं किया और उनका लगातार मजाक बनाया। पिछले हफ्ते WWE रॉ के बाद बैकस्टेज शायना बैजलर ने इंटरव्यू दिया था। शायना ने कहा कि चैंपियन रहते हुए बैकी लिंच का प्रेग्नेंट होना काफी मूर्खता है। कई लोगों को लगा कि शायना बैजलर ने रॉ में अपना गुस्सा निकालते हुए ये बोला लेकिन एक बार फिर से शायना ने बैकी लिंच का मजाक बनाया है। हाल ही में शायना ने इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर पिछले हफ्ते के इंटरव्यू को रिपीट किया और बैकी लिंच की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाया।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए View this post on Instagram Posted @withregram • @wwe "Yeah, that kid's gonna suck." 👀😶#WWERaw A post shared by Shayna Baszler 👑♠️ (@qosbaszler) on May 17, 2020 at 6:53pm PDTशायना बैजलर और पूर्व WWE रॉ विमेंस चैपियन बैकी लिंच की दुश्मनीकुछ महीनों से शायना बैजलर और बैकी लिंच के बीच फ्यूड शुरू हुई थी। सर्वाइवर सीरीज से इसकी शुरूआत पिछले साल से हुई थी। यहां से ये दुश्मनी की पहली शुरूआत देखने को मिली थी। NXT विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद शायना बैजलर ने फिर बैकी लिंच को टारगेट किया। रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच पर शायना ने अटैक किया था। इसके बाद WWE रेसलमेनिया 36 के बड़े स्टेज पर बैकी लिंच और शायना बैजलर के बीच WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में बैकी लिंच की जीत हुई थी। शायद इसका गुस्सा ही शायना बैजलर अब निकाल रही है। बैकी लिंच अब रिंग से बाहर हो गई है। असुका नई WWE रॉ विमेंस चैंपियन बन गईं हैं। उम्मीद ये की जा रही है कि असुका को अब शायना बैजलर चैलेंज करेंगी।ये भी पढ़ें-5 बड़ी चीजें जिन्हें WWE में अंडरटेकर अपने नाम नहीं कर पाए