WWE और रेसलिंग बिजनेस में अंडरटेकर(The-Undertaker) का बहुत बड़ा नाम है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़ी चैंपियनशिप अपने नाम की और इनके गिमिक को भी सभी प्रो रेसलिंग फैंस बहुत पसंद करते हैं। इन्होंने कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया में भी कई बड़े मैच दिए है और इस वजह से इन्हें आने वाले समय में WWE हॉल ऑफ फेम में जरुर शामिल करेगी।हाल ही में कंपनी ने अपने WWE नेटवर्क पर द अंडरटेकर से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है और इस डॉक्यूमेंट्री का नाम द लास्ट राइड है। इस डॉक्यूमेंट्री में इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपने रेसलिंग करियर से सम्बंधित कई मुद्दों पर बात की और सभी फैंस को यह डॉक्यूमेंट्री बहुत पसंद आ रही है।Undertaker: The Last Ride continues to stake its claim for the title of greatest documentary in the history of professional wrestling with Chapter 2 - Redemption, which will be available to watch on WWE Network this Sunday.📝: @SKProWrestling https://t.co/O6D41ugGb3— Gary Cassidy (@consciousgary) May 15, 2020ये भी पढ़ें:- 3 ECW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में ज्यादा सफलता हासिल कीइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारें बात करेंगे जो द अंडरटेकर अभी तक WWE में हासिल नहीं कर सके हैं।अंडरटेकर कभी भी मिस्टर मनी इन द बैंक नहीं बन पाए द अंडरटेकर कंपनी के उन कुछ बड़े रेसलर्स में से एक है जिन्होंने कभी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीता। मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत रेसलमेनिया 21 से हुई थी। इस मैच को अभी तक कंपनी के कई बड़े रेसलर्स जीत चुके हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े पीपीवी जैसे रॉयल रंबल, हैल इन ए सैल में हिस्सा लिया है लेकिन इन्होंने कभी भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा नहीं लिया है।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईThe @undertaker looks for redemption in chapter two of Undertaker: The Last Ride, available this Sunday on @WWENetwork. pic.twitter.com/6HJL5m8Utr— WWE (@WWE) May 13, 2020WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने कभी भी इन दो टाइटल को नहीं जीताद अंडरटेकरइस दिग्गज सुपरस्टार ने अपने रेसलिंग करियर में 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और 4 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। इन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। इसके साथ ही अंडरटेकर ने एक बार हार्डकोर चैंपियनशिप भी अपने नाम की है लेकिन इन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और US चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है।इसके साथ ही सबसे बड़ा चौंकाने वाला तथ्य यह है कि US टाइटल के लिए इन्होंने कभी किसी सुपरस्टार को मैच के लिए चैलेंज नहीं किया। अंडरटेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच और गोल्डस्ट को चैलेंज भी किया था।ये भी पढ़ें-बैकी लिंच के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनने के बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने क्या कहा?