जैसा की बैकी लिंच ने इस हफ्ते की WWE रॉ में साफ किया कि वो प्रेग्नेंट हैं और टाइटल को छोड़ रही हैं। असुका को बैकी लिंच ने WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप को दे दिया हैं। अब बैकी लिंच लंबे ब्रेक पर चली गई हैं। बैकी लिंच काफी भावुक दिखी। जानकारी के लिए बता दें कि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का रिश्ता कुछ साल से चल रहा है ,जबकि पिछले साल दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान किया था। WWE से जाते-जाते क्या बोला?बैकी लिंच ने जब टाइटल दिया उसके बाद धीमे कदमों के साथ स्टेज तक पहुंची, तब उनकी आंखें नम हो चुकी थी। बैकी लिंच ने स्टेज पर कैमरे को देखते हुए भारी अवाज में 'I m gonna miss you guys' कहा। जिसके बाद बैकी लिंच बैकस्टेज चली गई जहां बैकी को बाकी सुपरस्टार्स ने गले लगाया और बधाई दी। इतना ही नहीं बैकी को ट्विटर पर भी बहुत सारे WWE सुपरस्टार्स ने बधाई संदेश दिया। "I'm gonna miss you guys."We'll miss you, too, @BeckyLynchWWE ... but we couldn't be happier for you! #WWERaw pic.twitter.com/iZteMLNXlN— WWE Universe (@WWEUniverse) May 12, 2020पिछले साल हुए रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके बाद से उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बैकी लिंच ने लेसी इवांस, असुका, शायना बैजलर जैसे स्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया।ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार बैकी लिंच के बारे में 8 बातें जो आप नहीं जानते होंगेइस साल हुए रेसलमेनिया 36 में बैकी लिंच ने शायना बैजलर को शिकस्त देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। बैकी लिंच ने 398 दिनों तक खिताब को अपने रखा। खैर, अब बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के कारण अपने टाइटल को छोड़ दिया हैं लेकिन वो हारी नहीं हैं। अब लगभग एक साल बाद ही बैकी लिंच की वापसी हो सकती हैं। ये भी पढ़ें-8 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई