मार्च में WWE सुपरस्टार बैकी लिंच(Becky Lynch) के पिता का निधन हो गया था। बैकी लिंच ने उस समय अपने पिता के लिए काफी भावुक पोस्ट किया था। एक बार फिर बैकी लिंच ने अपने पिता की यादें उजागर की है। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में बैकी लिंच ने काफी इमोशनल मैसेज लिखा। प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने मचाई भयंकर तबाही, भारतीय सुपरस्टार्स को फिर मिली करारी हार, फेमस सुपरस्टार ने WWE में लड़ा अपना आखिरी मैच?WWE सुपरस्टार बैकी लिंच हुई भावुकWWE सुपरस्टार बैकी लिंच अपने पिता के बहुत करीब थी। रेसलिंग में सफलता के लिए बैकी लिंच के पिता ने काफी सपोर्ट किया था। एक फैन अब्दुल मलिक ने उनके पिता के लेकर कुछ बात कही और एक आर्ट पेश की। इसके बाद बैकी लिंच भी भावुक हो गई।यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा, बताया कब किया था WWE सुपरस्टार बनने का फैसला View this post on Instagram A post shared by Abdulmalik (@97abdulmalik)WWE में बैकी लिंच का बहुत बड़ा नाम हैं और वो लंबे समय तक चैंपियन रही थीं। पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। जब बैकी के पिता देहांत हुआ था तब भी इंस्टाग्राम पर उन्होंने काफी भावुक मैसेज लिखा था। बैकी लिंच का रेसलिंग करियर पिछले कुछ सालों में बहुत ही शानदार रहा है। फैंस ने काफी सपोर्ट बैकी लिंच का किया है। WWE में पिछले दो सालों में काफी सफलता लिंच ने हासिल की। रिंग में ना आए हुए बैकी लिंच को अब लगभग एक साल होने वाला है। इस समय कई रिपोर्ट्स में उनकी वापसी को लेकर काफी बयान सामने आ रहे हैं। बैकी लिंच ने हाल ही में जिम की तस्वीर भी पोस्ट की थी। अब ऐसा लग रहा है कि वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द रिंग में वापसी करें। WWE के किसी बड़े इवेंट में अब बैकी लिंच की वापसी अगले कुछ महीनों में हो सकती है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज को किया बुरी तरह चोटिल, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।