Becky Lynch Return Update: WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 6 जनवरी, 2025 को इसका आयोजन होगा। शो में दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। वहीं कुछ स्टार्स की धमाकेदार वापसी हो सकती है। बैकी लिंच (Becky Lynch) के ऊपर सभी की नज़रें टिकी हैं। लंबे समय से वो एक्शन से दूर हैं। लगातार उनकी वापसी की अफवाहें सामने आ रही हैं। अब एक रिपोर्ट में अच्छी खबर लिंच को लेकर सामने आई है। शायद इसे जानकर फैंस को थोड़ा खुशी का मौका मिल जाएगा।
बैकी लिंच ने पिछले साल मई के अंत में WWE में अपना अंतिम मैच लड़ा था। 27 मई को हुए Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टील केज मैच में उनके खिलाफ डिफेंड की थी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में दखलअंदाजी की थी। इस वजह से लिंच को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था।
WrestleVotes ने बैकी लिंच की वापसी को लेकर अपनी रिपोर्ट में कहा,
उम्मीद है कि बैकी लिंच बहुत जल्द WWE में वापसी करेंगी। लिंच को लेकर कंपनी के पास WrestleMania 41 के लिए जबरदस्त प्लान है। WWE भी उनकी वापसी के लिए काफी उत्साहित है।
क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में वापसी करेंगी बैकी लिंच?
WWE ने बैकी लिंच को Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के प्रमोशन वीडियो में भी दिखाया है। लिंच की वापसी लंबे समय से रुकी हुई है। ऐसा लगता है कि अब कंपनी और उनके बीच सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। इस बात की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी ऐतिहासिक शो में लिंच एंट्री कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकती हैं। उनके कैरेक्टर में इस बार बदलाव हो सकता है। वो हील के रूप में आकर सभी को चौंका सकती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने खुद बहुत जल्द अपनी वापसी के संकेत दिए थे। आप सभी जानते हैं कि विमेंस डिवीजन में बैकी का बहुत बड़ा नाम है। अगर वो रिंग में आएंगी तो फिर सभी को अच्छा लगेगा।