Becky Lynch Reveals Reason Long Break: WWE WrestleMania में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने वापसी की थी। उन्होंने मई 2024 के बाद ब्रेक ले लिया था और एक्शन से दूर हो गईं थीं। वो बहुत समय तक बाहर रहीं और उन्हें काफी मिस किया गया। बैकी ने अब उतने समय तक दूर रहने के कारण का खुलासा किया।
बैकी लिंच ने हाल ही में Variety को इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WWE से ब्रेक लेने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो 3 महीने का ब्रेक लेने वाली थीं लेकिन फिर अन्य चीजें उनके सामने आ गई। इसी वजह से उनका ब्रेक बढ़ गया। Royal Rumble से भी उनका रिटर्न कैंसिल हो गया और फिर उन्होंने WrestleMania में ही वापसी करने का मन बनाया। उन्होंने कहा,
"मैंने सोचा था कि मैं समर में तीन महीने का ब्रेक लूंगी, जब मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा। मैंने सोचा था कि यह ब्रेक लेने का सही समय है और मैं कुछ चीजें पूरी कर सकती हूं। बाद में सभी चीजें आईं। मैंने Star Trek और फिर Happy Gilmore की शूटिंग की। वापसी को लेकर Royal Rumble के समय पर बातचीत हुई थी लेकिन अंतिम समय पर मेरी स्किन में दिक्कत आ गई। अगला बड़ा इवेंट WrestleMania था, तो फिर वहां पर आने का मतलब बनता था। खासकर अगर मैं बेली को बाहर करके उनका सपना खराब कर पा रही थी, तो यह एकदम जबरदस्त हो गया।"
WWE WrestleMania में वापसी के बाद बैकी लिंच का सफर कैसा रहा है?
बेली पर WWE WrestleMania 41 से पहले हमला हो गया था। इसी वजह से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने के लिए लायरा वैल्किरिया को एक पार्टनर की जरूरत थी। बैकी लिंच ने उनकी मदद की और दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती गईं। WWE Raw के अगले ही एपिसोड में दोनों इन टाइटल को हार गईं। इसके बाद बैकी ने लायरा को धोखा देते हुए हील टर्न लिया।
बैकी लिंच ने यह भी बताया कि उन्होंने ही बेली पर हमला किया था। Backlash 2025 में द मैन का सामना लायरा से विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम तगड़ा साबित हुआ। अंत में लायरा ने बैकी को रोलअप से हराया। मैच के बाद लिंच ने चैंपियन पर खतरनाक अटैक किया।