डब्लू डब्लू ई (WWE) में इस समय सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की जोड़ी काफी चर्चा में है। पिछले कुछ समय से ये जोड़ी रिंग में एक साथ मुकाबला करते हुए नज़र आ रही है। कभी सैथ रॉलिंस को बचाने के लिए बैकी लिंच रिंग में आ जाती हैं तो कभी बैकी लिंच को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलावहाल ही में WWE के लेटेस्ट लाइव इवेंट में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसको देखकर सभी फैंस हैरान रह गए। लाइव इवेंट के दौरान बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस की जोड़ी सैथ रॉलिंस को बुरी तरह से पीट रही थी। ऐसा लग रहा था कि सैथ रॉलिंस शायद इस मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएंगे।लेकिन तभी बैकी लिंच की एंट्री होती है और वह लेसी इवांस पर स्टील चेयर से हमला करती हैं। बैकी लिंच का साथ मिलते ही सैथ रॉलिंस भी वापसी करते हैं और दोनों सुपरस्टार्स मिलकर बैरन कॉर्बिन की अच्छे से धुनाई करते हैं।WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैकी लिंच रिंग में आकर सैथ रॉलिंस को बचाती हैं।Did @BeckyLynchWWE and @WWERollins just show the #WWEUniverse what they plan to do to @LaceyEvansWWE and @BaronCorbinWWE at #ExtremeRules? #WWEDC pic.twitter.com/prDv4vK6LG— WWE (@WWE) July 7, 2019आपको बता दें कि पिछले काफी समय से बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी चली आ रही है और अब इस दुश्मनी में लेसी इवांस और बैकी लिंच भी शामिल हो चुकी हैं।WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस की जोड़ी का सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच से सामना होगा। यह मुकाबला WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा।फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच अपने-अपने टाइटल का बचाव कर पाते हैं या फिर फैंस को एक्सट्रीम रूल्स में नए चैंपियन देखने को मिलेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं