WWE Raw में जीत के बाद Becky Lynch का दिवंगत Bray Wyatt को लेकर उभरा दर्द, आर्मबैंड को हवा में  उठाने के बाद आंखों से छलके आंसू

Pankaj
WWE Raw में हुआ था धमाकेदार मैच
WWE Raw में हुआ था धमाकेदार मैच

Becky Lynch: WWE Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch) का मुकाबला इस बार ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) के साथ हुआ। दोनों के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच देखने को मिला। बैकी ने मुकाबले में जीत हासिल की। खैर बाद में लिंच भावुक भी हो गईं थी।

Ad

यह पूरे रेसलिंग जगत के लिए बेहद भावनात्मक हफ्ता रहा है। ब्रे वायट के असामयिक निधन ने WWE यूनिवर्स और बाकी रेसलिंग समुदाय को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। दिल दहला देने वाली खबर आने के ठीक एक दिन बाद SmackDown पर ट्रिब्यूट शो आयोजित किया गया था। एक दिन पहले ही WWE दिग्गज टैरी फंक का भी निधन हो गया था।

इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी वायट और टैरी फंक दोनों को ट्रिब्यूट दिया गया। लिंच, जिन्होंने मेन इवेंट में फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में स्टार्क का सामना किया था, अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद जीत हासिल करने में सफल रहीं। हालांकि शो के अंतिम शॉट में बैकी लिंच बैठी हुई थीं और रो रही थीं। उन्होंने दिवंगत रेसलर को श्रद्धांजलि देने के लिए "ब्रे" आर्मबैंड को हवा में उठाया।

Ad

बैकी लिंच के चेहरे पर इमोशन स्पष्ट तौर पर दिख रहा था, और शो खत्म होते ही यह एक खास मोमेंट फैंस को देखने को मिला।

Payback 2023 में अब एक हफ्ते बाद बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। दोनों की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। हालांकि अभी तक दोनों की राइवलरी में फैंस को कुछ खास देखने को नहीं मिला।

WWE दिग्गज ने Becky Lynch को लेकर दिया था बयान

कुछ दिन पहले Busted Open Radio पर बोलते हुए WWE दिग्गज बुली रे ने बैकी लिंच को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने बैकी को अब ब्रेक लेने का सुझाव दिया।

कभी-कभी जब आप ऐसी स्थिति में आते हैं तो सबसे अच्छी बात यह है कि थोड़ी दिन के लिए दूर चले जाएं। मैं लंबे समय के बारे में बात नहीं कर रहा हूं... जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें छोड़ना पड़ा, लेकिन इस समय बाहर जाना उनके हित में होगा।

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की राइवलरी को लेकर भी बुली रे ने कहा,

यह सब बिल्कुल बकवास है, इसमें कोई दम नहीं है, मुझे नहीं पता कि आपके पास बैकी लिंच जैसी मेगास्टार कैसे हो सकती हैं, और उनके लिए कुछ भी वास्तविक नहीं है। आपने सोचा होगा कि यह कहानी है ट्रिश सबसे वास्तविक चीजों में से कुछ रही होंगी। आप जानते हैं कि बैकी को किसकी जरूरत है? उन्हें उसी विमेन की जरूरत है जिसकी उन्हें पहले दिन से जरूरत थी, शार्लेट फ्लेयर।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications