Raw: WWE Raw का इस हफ्ते पेबैक (Payback) 2023 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा Payback 2023 के लिए एक बड़े मुकाबले का ऐलान हुआ। साथ ही, Raw के ओपनिंग मैच में मौजूदा चैंपियन को चौंकाने वाली हार मिली। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत सैमी ज़ेन vs डेमियन प्रीस्ट मैच के जरिए हुई- डेमियन प्रीस्ट ने मैच की शुरूआत में सैमी ज़ेन पर दबदबा बनाया लेकिन जल्द ही सैमी ज़ेन की मुकाबले में वापसी देखने को मिली। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई और ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। सैमी ज़ेन ने अंत में डेमियन प्रीस्ट को एक्सप्लोडर देने के बाद मैच में अपना कंट्रोल हासिल कर लिया था और वो प्रीस्ट को हैलुवा किक देने की पोजिशन में आ गए थे लेकिन उसी वक्त जेडी मैकडॉनघ ने आकर सैमी ज़ेन का पैर पकड़ लिया। इसका फायदा उठाकर डेमियन प्रीस्ट ने सैमी ज़ेन को साउथ ऑफ हैवन्स मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। डेमियन प्रीस्ट मैच में जेडी मैकडॉनघ द्वारा दिए दखल से खुश नहीं थे और वो जेडी को धक्का देकर चले गए। इसके बाद केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने जेडी मैकडॉनघ पर हमला कर दिया।नतीजा: सैमी ज़ेन को डेमियन प्रीस्ट ने हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर के हाथ में एक तस्वीर थी जिसमें वो मैट रिडल के इन-रिंग गियर में नज़र आ रहे थे। इसके बाद इन दोनों ने आपसी सहमति से न्यू डे vs वाइकिंग रेडर्स मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहने का फैसला किया।WWE Raw में द मिज़ का सैगमेंट- द मिज़ ने एलए नाइट के थीम सॉन्ग के साथ उन्हीं के लुक में एंट्री की। इसके बाद द मिज़ ने एलए नाइट के अंदाज में बात करते हुए उनका काफी मजाक उड़ाया। यही नहीं, द मिज़ ने इस दौरान फैंस को भी भला-बुरा कहा। वहीं, इस सैगमेंट के अंत में द मिज़ ने Payback 2023 में एलए नाइट को हराने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और रिकोशे का आमना-सामना हुआ।WWE Raw में वाइकिंग रेडर्स vs न्यू डे- वाइकिंग रेडर्स के एरिक और न्यू डे के जेवियर वुड्स ने इस टैग टीम मैच की शुरूआत की। मैच शुरू होने के कुछ देर बाद वाइकिंग रेडर्स ने जेवियर वुड्स पर दबदबा बना लिया और वो उन्हें कोफी किंग्सटन को टैग नहीं देने दे रहे थे। जेवियर वुड्स आखिरकार कोफी किंग्सटन को टैग देने में कामयाब रहे। कोफी किंग्सटन ने रिंग में आने के बाद वाइकिंग रेडर्स पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने वापसी करते हुए एक बार फिर कंट्रोल हासिल किया। वहीं, अंत में वाइकिंग रेडर्स के आईवार ने जेवियर वुड्स को ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल पर पटक दिया। इससे ड्रू मैकइंटायर ने गुस्से में आकर चेयर्स फेंकी और एक चेयर जेवियर वुड्स को लग गई। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स ने रिंग में कोफी किंग्सटन को अपना मूव लगाया और एरिक ने किंग्सटन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने जेवियर वुड्स पर गलती से हमला करने के लिए माफी मांगी।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- जेडी मैकडॉनघ द्वारा मैच में दिए दखल को लेकर डेमियन प्रीस्ट की बैकस्टेज फिन बैलर से बहस देखने को मिली। इसके बाद रिया रिप्ली ने दोनों के बीच के मनमुटाव को खत्म करने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को Payback में टैग टीम चैंपियंस बनने के लिए कहा। यही नहीं, रिया रिप्ली ने सबकुछ सही नहीं होने की स्थिति में जजमेंट डे में बदलाव करने की भी बात कही।- WWE वीडियो पैकेज के जरिए एक बार फिर ब्रे वायट को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई दी।- बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल का कोफी किंग्सटन से सामना हुआ और कोफी ने मैकइंटायर & रिडल को माफ कर दिया। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने मैट रिडल के साथ मिलकर अगले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स का बुरा हाल करने का दावा किया।WWE Raw में इम्पीरियम का सैगमेंट- इम्पीरियम लीडर गुंथर ने प्रोमो देते हुए कहा कि चैड गेबल ने पिछले हफ्ते उन्हें काउंटआउट के जरिए हराकर इतिहास रचा था। आईसी चैंपियन गुंथर ने यह भी कहा कि चैड गेबल ने उन्हें गुस्सा दिला दिया है और अगले हफ्ते Raw में गेबल को आईसी चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा। गुंथर ने दावा किया कि चैड गेबल आज लुडविग काइज़र को हरा नहीं पाएंगे। इसके बाद चैड गेबल ने एरीना में एंट्री की और अगले हफ्ते गुंथर को पिनफॉल के जरिए हराने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में चैड गेबल vs लुडविग काइज़र- चैड गेबल के पास इस मैच में लुडविग काइज़र को हराकर बड़े मैच से पहले अपना मोमेंटम बढ़ाने का मौका था। हालांकि, इस मैच में लुडविग काइज़र आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने चैड गेबल को कांटे की टक्कर दी थी। यही नहीं, मैच के दौरान चैड गेबल के मुंह से खून निकलने लगा था। इसका चैड गेबल पर ज्यादा असर नहीं हुआ और गेबल ने अंत में लुडविग काइज़र के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें जर्मन सुपलेक्स देकर पिन करने की कोशिश की। हालांकि, जियोवानी विंची ने आकर चैड गेबल पर अटैक कर दिया और इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हो गया। मैच के बाद इम्पीरियम और अल्फा अकादमी के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस दौरान इम्पीरियम का पलड़ा भारी रहा और गुंथर ने चैड गेबल को पावरबॉम्ब देकर धराशाई कर दिया। नतीजा: चैड गेबल की DQ के जरिए जीत हुई। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सैगमेंट- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। जल्द ही, उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को ललकारा और शिंस्के नाकामुरा बिग स्क्रीन पर नज़र आए। शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस को हराने का दावा किया और साथ ही, बैकी लिंच का जिक्र करके सैथ पर तंज कसा। शिंस्के नाकामुरा के जवाब से सैथ रॉलिंस बिल्कुल संतुष्ट नहीं थे। सैथ रॉलिंस ने कहा कि इंजरी उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से नहीं रोक पाई और Payback में भी इंजरी उन्हें जीत हासिल करने से रोक नहीं पाएगी। सैथ रॉलिंस ने दावा किया कि शिंस्के नाकामुरा उनसे उनका टाइटल, फ्यूचर या फैमिली कुछ भी नहीं छीन पाएंगे। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने पीछे से आकर सैथ रॉलिंस पर जबरदस्त हमला कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस बैकस्टेज मौजूद थे। इस दौरान केविन ओवेंस ने खुलासा किया कि उनकी टीम Payback 2023 में जजमेंट डे का पिट्सबर्ग स्टील सिटी टैग टीम मैच में सामना करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि यह काफी खतरनाक मैच होने जा रहा है। WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड vs टॉमैसो चैम्पा- ब्रॉन्सन रीड ने टॉमैसो चैम्पा के एंट्रेंस के वक्त उनपर हमला कर दिया और जल्द ही, चैम्पा भी रीड पर अटैक करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले की शुरूआत की। इस मैच के दौरान ब्रॉन्सन रीड ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके टॉमैसो चैम्पा पर दबदबा बनाना चाहा। वहीं, टॉमैसो चैम्पा अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद टॉमैसो चैम्पा ने अंत में ब्रॉन्सन रीड को क्रूसफिक्स ड्राइवर देकर पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: टॉमैसो चैम्पा ने ब्रॉन्सन रीड को हराया।- बैकी लिंच ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में ज़ोई स्टार्क की हालत खराब करते हुए उन्हें हराने का दावा किया।WWE Raw में रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट- रिया रिप्ली ने प्रोमो देते हुए Payback 2023 में राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ होने जा रहे मैच के बारे में बात की और कहा कि वो Payback में राकेल को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन करेंगी। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ वहां आ गईं और उनका रिया रिप्ली के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। यही नहीं, राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिया रिप्ली को फॉलअवे स्लैम दे दिया। इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो की वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ का ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर रिया रिप्ली ने राकेल रॉड्रिगेज़ को रिप्टाइट देना चाहा लेकिन राकेल ने रिया पर हमला करते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- ट्रिश स्ट्रेटस ने मेन इवेंट में होने जा रहे फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में बैकी लिंच की हार का दावा किया।- WWE ने अगले हफ्ते के लिए गुंथर vs चैड गेबल के आईसी चैंपियनशिप मैच और वाइकिंग रेडर्स vs ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल के टैग टीम मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया। WWE Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क (फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच)- ज़ोई स्टार्क ने बैकी लिंच के खिलाफ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच के लिए दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस के साथ एंट्री की। यह मैच शुरू होने के बाद बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क पर केंडो स्टिक से जोरदार हमला कर दिया। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने दखल दिया और इस पूरे मैच में ट्रिश का दखल देखने को मिल रहा था। ट्रिश स्ट्रेटस किसी भी हाल में ज़ोई स्टार्क को बैकी लिंच को हराते हुए देखना चाहती थीं। हालांकि, बैकी लिंच हार मानने के लिए तैयार नहीं थीं और वो अकेले ही ट्रिश स्ट्रेटस & ज़ोई स्टार्क का बहादुरी से सामना कर रही थीं। इस मैच के अंतिम पलों में ज़ोई स्टार्क ने गलती से ट्रिश स्ट्रेटस पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसका फायदा उठाकर बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क को मैन हैंडल स्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क को हराया। View this post on Instagram Instagram Post