डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने ट्विटर पर अपने हेटर्स को खूब खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने ट्विटर पर एक फेक मैगजीन कवर पोस्ट किया है। बैकी लिंच इस समय किसी भी फ्यूड में शामिल नहीं हैं। कई फैंस का मानना है कि वो पार्ट टाइमर की भूमिका में अब नजर आएंगी क्योंकि वो मार्वल मूवी का हिस्सा हैं। कई फैंस ये बात कह रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेThis is a big one. Always dreamed of being on this cover since I was kid. pic.twitter.com/Rypvd4ywil— The Man (@BeckyLynchWWE) May 2, 2020हेटर्स को दिया करारा जवाबबैकी लिंच ने फेक मैगजीन डालकर उसमें सब लिख दिया और अपने हेटर्स को करारा जवाब दे दिया। आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हो कैसे बैकी लिंच ने तगड़ा जवाब दिया है। रेसलमेनिया 36 में शायना बैजलर के साथ बैकी लिंच का मुकाबला हुआ था। सभी ये उम्मीद कर रहे थे कि बैकी लिंच इस बार हार जाएंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बैकी लिंच ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। रेसलमेनिया के बाद से वो अभी तक नजर नहीं आई हैं। और वो किसी फ्यूड का हिस्सा भी नहीं है। 10 मई को मनी इन द बैंक पीपीवी होने वाला है। और वो अभी तक इस पीपीवी का हिस्सा नहीं है।अभी एक हफ्ता इस पीपीवी को बाकि है तो उम्मीद कर सकते हैं कि वो इस पीपीवी का हिस्सा रहेंंगी। उम्मीद ये की जा रही है कि वो जल्द ही टाइटल भी हार जाएंगी। हॉलीवुड से उन्हें कई प्रोजेक्ट इस समय मिल गए है, तो बैकी लिंच जल्द ही वहां काम कर सकती हैं। हाल ही में खबर आई है कि द रॉक और जॉन सीना ने हॉलीवुड के लिए उनकी हेल्प की है। बैकी लिंच के पास रॉ विमेंस चैंपियनशिप पिछले एक साल से हैं। उन्होंने लगातार ये चैंपियनशिप डिफेंड की है। ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने अपना आपा खोया