फैंस के चहेते WWE Superstar ने अपने दुश्मन को दी कड़ी चेतावनी, Raw में होगा धमाकेदार मुकाबला

becky lynch tweet stratus_storyline
बैकी लिंच ने अपनी दुश्मन को कड़ी चेतावनी दी

WWE: WWE की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बैकी लिंच (Becky Lynch) इस समय ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के साथ फिउड में शामिल हैं और इस हफ्ते रॉ (Raw) में उनकी दूसरी वन-ऑन-वन भिड़ंत होने वाली है। अब इस धमाकेदार मैच से पूर्व द मैन ने अपनी दुश्मनी को चेतावनी दी है।

बैकी लिंच ने एक ट्वीट के जरिए अपनी दुश्मन को सावधान करते हुए कहा कि वो दुनिया और स्ट्रेटस के सामने साबित करना चाहती हैं कि उन्हें बेस्ट क्यों कहा जाता है। उन्होंने लिखा:

"अब इस दुश्मनी को समाप्त करने का समय आ गया है। मैं 4 महीनों से चल रही बकवास से तंग आ चुकी हूं और आप अपनी पार्टनर की आड़ में बचती आई हैं। मैं Raw में होने वाले मैच में दुनिया और स्ट्रेटस को हराकर दिखाऊंगी कि असल में बेस्ट रेसलर कौन है।"
बैकी लिंच ने अपनी दुश्मनी को चेतावनी दी
बैकी लिंच ने अपनी दुश्मनी को चेतावनी दी

आपको याद दिला दें कि काफी लोग इस मैच के SummerSlam 2023 में होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने सबको चौंकाते हुए मुकाबले को इस हफ्ते Raw के लिए बुक कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि बैकी इस स्टोरीलाइन का अंत जीत के साथ कर पाती हैं या नहीं।

WWE Night of Champions में हुआ था Becky Lynch vs Trish Stratus पहला मैच

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब इसी साल स्ट्रेटस ने द मैन को धोखा दे दिया था। इस स्टोरीलाइन में उनकी पहली भिड़ंत Night of Champions 2023 में हुई, जहां ज़ोई स्टार्क ने WWE हॉल ऑफ फेमर की मदद करते हुए उन्हें बैकी पर जीत हासिल करने में मदद की थी।

दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स तभी से कट्टर दुश्मन बनी हुई हैं और अधिकांश मौकों पर स्ट्रेटस ने बैकी से निपटने के लिए ज़ोई स्टार्क का सहारा लिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि स्टार्क ने भी इस स्टोरीलाइन के जरिए खुद को बड़ी हील रेसलर के रूप में स्थापित कर लिया है।

अब इस हफ्ते Raw में देखना दिलचस्प होगा कि बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच कितना धमाकेदार साबित होता है। इस मैच से स्टार्क को रिंगसाइड से बैन कर देने का फैसला भी इस मुकाबले में रोमांच भर रहा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now