WWE SmackDown, 17 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

इस सप्ताह WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत अच्छा था। इस एपिसोड में फैंस को अच्छे मैच और नए टैग टीम चैंपियन देखने को मिले। हाल ही विंस मैकमैहन की कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से हो रहे कंपनी के नुकसान को कम करने के लिए बहुत से रेसलर्स, रेफरी, कोच और प्रोड्यूसर को रिलीज कर दिया।

कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले की बहुत आलोचना हो रही है लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद स्मैकडाउन ब्रांड की क्रिएटिव टीम ने इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए बहुत अच्छा काम किया।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं

इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।

#1 अच्छी बात: पुरानी टैग टीम के पुनर्मिलन का सैगमेंट

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब वह वायट फैमिली के सदस्य थे। जब वह वायट फैमिली के सदस्य थे तब वह ब्लैक शीप मास्क पहना करते थे। इस सप्ताह के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलेक्सा ब्लिस के टॉक शो मोमेंट ऑफ ब्लिस में हिस्सा लिया और इस दौरान टीम लिटिल बिग का भी पुनर्मिलन देखने को मिला क्योंकि एलेक्सा ब्लिस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पहले टैग टीम बनाकर काम कर चुकी है। इस टैग टीम को कुछ समय के लिए वापस साथ देखना सभी फैंस को बहुत पसंद आया।

#1 बुरी बात: न्यू डे का स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतना

न्यू डे टैग टीम ने अभी तक कई बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन फैंस बार-बार इन्हें टैग टीम चैंपियन के रूप में देखकर थक चुके है। अगर यह टैग टीम सभी फैंस को चौंकाते हुए हील टर्न ले तो फैंस इनकी स्टोरीलाइन में पहले ज्यादा दिलचस्पी लेंगे।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है

इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो, द मिज़ और बिग ई के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए बिग ई ने जीत हासिल की और एक बार फिर न्यू डे टैग टीम चैंपियन बन गई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छी बात: सोन्या डेविल का प्रोमो

वर्तमान समय में स्मैकडाउन के रोस्टर में बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद है। अगर इन रेसलर्स को अच्छी स्टोरीलाइन मिले तो यह अच्छा काम कर सकते हैं और इस बात को इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में सोन्या डेविल ने अपने शानदार प्रोमो से साबित कर दिया। सोन्या डेविल, डॉल्फ जिगलर और मैंडी रोज ने बहुत अच्छा काम किया।

#2 बुरी बात: कॉर्बिन और इलायस की स्टोरीलाइन अभी भी चल रही है

रेसलमेनिया 36 में किंग कॉर्बिन और इलायस के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर इलायस ने जीत हासिल की थी और इसके बाद सभी फैंस को लग रहा था कि अब इन रेसलर्स की बीच स्टोरीलाइन खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया और वो अब कहां है?

इस सप्ताह के ब्लू ब्रांड के एपिसोड में किंग कॉर्बिन ने इलायस पर पीछे से अटैक कर दिया और इसे देखकर लग रहा है कि कंपनी के पास इनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है।

#3 अच्छी बात: रहस्यमय हैकर की स्टोरीलाइन

इस समय स्मैकडाउन की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन में रहस्यमय हैकर की स्टोरीलाइन भी शामिल है और सभी फैंस यह जानना चाहते हैं कि यह सुपरस्टार कौन है। इस रहस्यमय हैकर की वजह से ही मैंडी रोज और ओटिस मिल पाए है।

जब भी कंपनी इस प्रकार की स्टोरीलाइन बुक करती है जिसमें फैंस को पता नहीं होता है कि आगे क्या होगा तो फैंस उस स्टोरीलाइन में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगते हैं और शो की रेटिंग में भी बढोत्तरी देखने को मिलती है।

#3 बुरी या अच्छी बात: नेओमी की हार

इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड मनी इन द बैंक में होने वाले विमेंस लैडर मैच के लिए क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। यह मैच डैना ब्रूक और नेओमी के बीच देखने को मिला। इस मैच में डैना ब्रूक ने पिनफॉल के जरिये नेओमी पर जीत हासिल की।

नेओमी वर्तमान विमेंस रोस्टर की सबसे बेहतरीन सुपरस्टार है और उन्हें अगले महीने होने वाले विमेंस लैडर मैच का हिस्सा होना चाहिए था। इसके साथ ही साशा बैंक्स और टमीना के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में साशा बैंक्स को हार का सामना करना पड़ा और मैच के दौरान बेली ने इंटरफेयर करने की कोशिश की लेकिन लेसी इवांस ने उन्हें रोक दिया।