इस सप्ताह WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत अच्छा था। इस एपिसोड में फैंस को अच्छे मैच और नए टैग टीम चैंपियन देखने को मिले। हाल ही विंस मैकमैहन की कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से हो रहे कंपनी के नुकसान को कम करने के लिए बहुत से रेसलर्स, रेफरी, कोच और प्रोड्यूसर को रिलीज कर दिया।कंपनी द्वारा लिए गए इस फैसले की बहुत आलोचना हो रही है लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद स्मैकडाउन ब्रांड की क्रिएटिव टीम ने इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए बहुत अच्छा काम किया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन के एपिसोड में हुए अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।#1 अच्छी बात: पुरानी टैग टीम के पुनर्मिलन का सैगमेंटThis week's #SmackDown opens up with 'A Moment of Bliss' featuring the #WWE Universal Champion Braun Strowman!!! #SmackDownonFox pic.twitter.com/QgRMIXSfv7— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 18, 2020 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब वह वायट फैमिली के सदस्य थे। जब वह वायट फैमिली के सदस्य थे तब वह ब्लैक शीप मास्क पहना करते थे। इस सप्ताह के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलेक्सा ब्लिस के टॉक शो मोमेंट ऑफ ब्लिस में हिस्सा लिया और इस दौरान टीम लिटिल बिग का भी पुनर्मिलन देखने को मिला क्योंकि एलेक्सा ब्लिस वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पहले टैग टीम बनाकर काम कर चुकी है। इस टैग टीम को कुछ समय के लिए वापस साथ देखना सभी फैंस को बहुत पसंद आया। #1 बुरी बात: न्यू डे का स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतनाAnd NEEEEEWWWWW!!!#SmackDown @WWEBigE @TrueKofi @XavierWoodsPhD pic.twitter.com/dnRoG2ZZ47— WWE (@WWE) April 18, 2020न्यू डे टैग टीम ने अभी तक कई बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन फैंस बार-बार इन्हें टैग टीम चैंपियन के रूप में देखकर थक चुके है। अगर यह टैग टीम सभी फैंस को चौंकाते हुए हील टर्न ले तो फैंस इनकी स्टोरीलाइन में पहले ज्यादा दिलचस्पी लेंगे।यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो, द मिज़ और बिग ई के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए बिग ई ने जीत हासिल की और एक बार फिर न्यू डे टैग टीम चैंपियन बन गई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं