डब्लू डब्लू(WWE) की ही तरह AEW भी इस कठिन समय में अपने शोज को जारी रख रही है। हालांकि, AEW अभी तक काफी बेहतरीन शोज दे रहा था लेकिन देखा जाए तो इस हफ्ते AEW का शो कुछ खास नहीं था। यह काफी चौंकाने वाली बात है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि इस संकट की घड़ी में AEW को काफी कम सुपरस्टार्स के काम करना पड़ रहा है।यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर से जुड़ी 3 अफवाहें जिनके बारे में फैंस को जरुर पता होना चाहिए आइए, इस हफ्ते AEW डायनामाइट में हुए अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालते हैं।#1 अच्छी बात: लांस आर्चर वाकई में एक मॉन्स्टर हैं.@ColtCabana finally gets the upper hand against the #MurderHawkMonster @LanceHoyt.But, for how long?Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/8kuV0q9vhx— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 16, 2020लांस आर्चर और कोल्ट कबाना को अब तक AEW का अनडिफिटेड स्टार्स माना जाता था और इस हफ्ते AEW डायनामाइट में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ। ऐसा लग रहा था कि इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और आर्चर ने कोल्ट को आसानी से हरा दिया। इस मैच में कोल्ट कबाना को आसानी से हराकर लांस आर्चर ने साबित कर दिया कि वह वाकई में एक मॉन्स्टर हैं और AEW के बाकी सुपरस्टार्स को उनसे बचकर रहना चाहिए।#1 बुरी बात: मेन इवेंट मैचKnee strike, change angle, knee strike immediately into a gutwrench suplex by the challenger @RealJakeHager! #HAGERVMOXWatch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT #WatchingAEW pic.twitter.com/ckhldNtZom— All Elite Wrestling (@AEWrestling) April 16, 2020इस हफ्ते AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में जॉन मोक्सली और जैक हेगर का मुकाबला हुआ। AEW ने इस मैच को काफी अच्छी तरह से हाइप किया था। हालांकि, यह मैच जरुरत से ज्यादा लंबा चला और जिस तरह इस मैच को हाइप किया गया था, यह मैच उतना खास नहीं था। दर्शक को भी यह मैच पसंद नहीं आया और इस मैच को मेन इवेंट में रखना AEW की काफी बडी गलती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं