# क्रिस स्टेटलैंडर की जीत- बुरा
क्रिस स्टेटलैंडर बिना कोई संदेह एक बेहतरीन इन रिंग टैलेंट हैं और उन्हें पुश मिलने की बात भी जायज़ है। लेकिन इस हफ्ते की सबसे खराब बात यह रही कि उन्हें हिकारू शिडा पर मिली जीत से हिकारू को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हार ने उन्हें पिछले कुछ सप्ताह से मिल रहे पुश के प्लांस पर लगभग पानी फेर दिया है।
अब यह बात समझ से परे है कि उनका किरदार किसी एलियन से कम नहीं है। लूचासॉरस की स्थिति में यह बात समझी जा सकती है लेकिन क्रिस की स्थिति में नहीं।
यह भी पढ़ें: WWE मेन वापसी के बाद जॉन मॉरिसन के लिए 5 धमाकेदार मुकाबले
# ऑडियंस से आए 2 लोग AEW टेलीविज़न पर- अच्छा
पिछले सप्ताह ऑडियंस में से दो लोग ब्रांडी रोड्स के साथी बने थे और इस सप्ताह एली ने एक बेहतरीन प्रोमो दिया जहां उन्होंने बताया कि वो 2 लोग कौन हो सकते हैं।
वहीं जस्टिन रॉबर्ट्स द्वारा ऑडियंस में बैठे एक बच्चे को पैसे देने वाला मोमेंट भी काफी अच्छा रहा। ऐसी चीजें WWE में ना कभी हुई हैं और शायद कभी होंगी भी नहीं क्योंकि स्क्रिप्ट से हटकर वहां की क्रिएटिव टीम कभी सोचती ही नहीं है।