पिछले कुछ समय से लगातार NXT से रेटिंग वॉर जीत थी AEW के लिए इस हफ्ता भी खासा ख़ास रहा। इस हफ्ते भी शो में फैंस को एक सॉलिड एक्शन और कई अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली। शो में जहां MJF और कोडी रोड्स के बीच एक बार फिर से दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखी। वहीं जॉन मोक्सली और क्रिस जैरिको के बीच भी स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखी हैं। इस बार शो में फैंस के लिए काफी कुछ ख़ास रहा है। तो आये जानते है इस बार शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें को बारें में:
#5 अच्छा: द ब्रिट बेकर का अपने किरदार में बदलाव
AEW में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रिट बैकर लगातार फेस स्टार के रूप में नजर आ रही थी। इस दौरान उन्हें का भी ठीक ठाक समर्थन मिल रहा था। लेकिन इस बार शो में उनके किरदार में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। जहां पर शो में उनके और युका सकाजकी के बीच मैच था। इस मैच के बाद उन्होंने युका सकाजकी पर हमला कर के हील टर्न ले लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शामिल नहीं था
अपने इस हमले के दौरान उन्होंने युका सकाजकी का एक दांत भी बाहर निकाल दिया। सबको पता है कि वो एक दांत की डॉक्टर हैं। ऐसे में उनके इस एक्ट से फैंस भी काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। फिलहाल उनके इस टर्न के बाद उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी उन्हें विमेंस डिविजन के सबसे बड़े हील स्टार के रूप में पुश कर सकती हैं। फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी उन्हें आगामी शो में किस तरह से बुक करती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं