# बार-बार असुका और बैकी लिंच: बुरा
असुका और बैकी लिंच दोनों के पास अच्छी इन रिंग स्किल्स हैं और इनका रॉयल रंबल पीपीवी में हुआ मुकाबला भी शानदार रहा। लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इन्हें बार-बार आमने-सामने देखना चाहते हैं।
जिस तरह रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी को उम्मीद से ज्यादा लंबा खींचा जा रहा है, अब वही बात असुका और बैकी की स्टोरीलाइन पर भी लागू होती है। सबसे खराब बात तो ये है कि रॉ विमेंस टाइटल के चक्कर में विमेंस टैग टीम डिविजन ना जाने कहीं खो सी गई है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं
# रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट: अच्छा/बुरा
रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट में कुछ ना होना ही शायद इस पूरे सैगमेंट की सबसे अच्छी बात रही। बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुष सभी ऑर्टन को बू कर रहे थे और इस तरह के रिस्पोंस से शो की शुरुआत होना अपने आप में खास बात है।
ऐज जब वापसी करेंगे तो जरूर उन्हें गज़ब का रिस्पांस मिलने वाला है लेकिन इस सैगमेंट की सबसे खराब बात इसकी समयसीमा रही। इसे थोड़ा जल्दी समाप्त कर दिया गया होता तो शायद सभी चीजें परफेक्ट हो सकती थीं।