# रेज़ार की जीत: अच्छा/बुरा
एक तरफ रेज़ार और एकम मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे तगड़ी टैग टीमों में से एक हैं, वहीं उनके द्वारा केविन ओवेंस को पिन करना समझ से परे है। अगर बडी मर्फी ने ऐसा किया होता तो शायद बात समझ में आती क्योंकि वो अभी तक ज्यादातर मौकों पर सिंगल्स मैचों का हिस्सा रहे हैं।
लेकिन क्या ये कहना गलत होगा कि WWE AOP के दोनों मेंबर्स को भविष्य में सिंगल्स पुश देने वाली है। अगर भविष्य में ऐसा होता है तो ये जीत अच्छी रही है।
ये भी पढ़ें: इन 3 कारणों से सुपर शोडाउन 2020 में जॉन सीना की वापसी हो सकती है
# सुपरस्टार्स का चोटिल होना: बुरा
समोआ जो को चोटिल हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है और अभी से रॉ में उनकी कमी महसूस होने लगी है। यही बात एजे स्टाइल्स पर भी लागू होती है क्योंकि स्टाइल्स के ना होने से "द ओसी" किस तरह आगे बढ़ेंगे यह कहना थोड़ा मुश्किल है।
इसके अलावा वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण सस्पेंड हुए एंड्राडे ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। बड़े सुपरस्टार्स का बाहर होना और इसे किसी बुरे सपने की संज्ञा देना कतई गलत नहीं होगा।