#2 अच्छी बात: जॉन मोक्सली और क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको और स्कॉर्पियो स्काई के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। मैच में बाद भी जैरिको का अटैक नहीं रुका। इसके बाद जॉन मोक्सली की एंट्री हुई और हर एक फैन यह चीज़ देखकर चौंक गया था।
AEW ने यहां से दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को टीज़ कर दिया है। WWE में जैरिको और मोक्सली ने जबरदस्त मैच दिया था अब यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। मोक्सली को आखिर चैंपियनशिप स्टोरीलाइन मिल गयी।
#2 बुरी बात: टोनी स्कियावोन का अनुपस्थिति रहना
टोनी फिलहाल AEW की एनाउंसिंग टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह जिम रॉस के साथ कमेंट्री करते हैं, फैंस को यह जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है लेकिन आज टोनी शो के दौरान मौजूद नहीं थे।
इस वजह से इस लैजेंड्र कमेंटेटर को फैंस सुन नहीं पाए। शायद यह वह कारण था जिससे आज डायनामाइट में एनर्जी थोड़ी कम नजर आ रही थी। उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते हम टोनी को फिर सुन पाए।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: मेन इवेंंट में हुआ ड्रीम मैच, बड़ा सुपरस्टार मैच के दौरान चोटिल