सर्वाइवर सीरीज में बड़ी जीत के बाद आज NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। कंपनी ने काफी बढ़िया चीज़ें प्लान की। बढ़िया मैचों से लेकर अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले। खैर आइए जानते हैं डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT में हुए सभी मैचों के नतीजो के बारे में।
# शुरुआती सैगमेंट
शो की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड एरा के सैगमेंट से हुई जहां कीथ ली, डोमिनिक, सिएम्पा, मैट रिडल और फिन बैलर भी शामिल थे। इस सैगमेंट की वजह से हमें बैलर और सिएम्पा के बीच बड़ा मैच टीज़ होते हुए दिखाई दिया। कीथ ली ने बाद में माइक लेते हुए अनडिस्प्यूटेड एरा को मैच के लिए रिंग में बुलाया।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों AoP ने केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया
# अनडिस्प्यूटेड एरा vs कीथ ली और डोमिनिक डाइजाकोविच (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
एरा ने बिना समय गवाए शुरुआत से ही अटैक करना शुरु कर दिया। बाद में पता चला कि बॉबी फिश चोटिल हो गए हैं और इसके बाद उनकी जगह जनरल मैनेजर ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को मैच में डाला। मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया रहा लेकिन अंत के भी इंटरफेरेंस देखने को मिली। एडम कोल की वजह से डोमिनिक का ध्यान भटक गया। अनडिस्प्यूटेड ने इसका फायदा उठाया और उन्हें पिन करके जीत हासिल कर ली।
नतीजा: अनडिस्प्यूटेड एरा ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया
# शेन थोर्न vs मंसूर
मंसूर ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की और उनका रिटर्न सही में बढ़िया रहा। मंसूर और शेन के बीच चले इस छोटे-से मैच में सऊदी अरेबियन सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा। अंत में नेकब्रेकर की मदद से मंसूर ने शेन को पिन कर दिया।
नतीजा: मंसूर ने शेन को पिनफॉल की मदद से हराया
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# कैंडिस लेरे vs डकोटा काई
यह विमेंस डिवीज़न का पहला मैच रहा। लेरे और नई हील डकोटा का आमना-सामना हुआ। काई ने नए थीम सांग और नए अंदाज में एंट्री की। मैच बढ़िया रहा लेकिन अंत में जब लेरे ने टॉप रोप से सुसाइड डाइव लगाने की कोशिश की लेकिन डकोटा ने उनके आगे 'नी ब्रेस' अड़ा दिया। इस वजह से डिस्क्वालिफिकेशन की मदद से मैच खत्म हो गया। मैच के बाद भी अटैक नहीं रुका।
नतीजा: कैंडिस लेरे की डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत हुई।
# लियो रश vs अकीरा टोज़ावा (NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
मैच के दौरान कई सारे हाईफ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया। मैच के दौरान लगा कि एक मौके पर हमें नया चैंपियन देखने को मिल जाएगा। अंत में लियो रश ने लगातार दो 'फ्रॉग स्प्लैश' लगाकर जीत हासिल की।
नतीजा: लियो रश ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया
ये भी पढ़ें:- बेसन के लड्डू के फैन हुए पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स
# ज़ाया ली vs वैनेसा बोर्न
यह मैच काफी ज्यादा छोटा रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक ज़ाया ली का पलड़ा भारी रहा था। अंत में ज़ाया ली ने एक जबरदस्त किक लगाई। इससे उन्होंने मैच को आसानी से जीत लिया। मैच के बाद हमें फिर एक ब्रॉल देखने को मिला।
नतीजा: ज़ाया ली ने वैनेसा बोर्न को हराया
मुकाबले के बाद दोनों सुपरस्टार्स पर हॉर्सविमेंस द्वारा अटैक हुआ। इसके बाद शायना बैज़लर ने बताया कि उन्होंने जब बेली और बैकी लिंच को हराया, हर एक फैन रिया रिप्ली की चैंट्स लगा रहा था जबकि उन्होंने NXT को मेन इवेंट में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिया रिप्ली रिंग में आई और उन्होंने शायना को टाइटल के लिए चैलेंज किया। शायना इसके बाद रिंग से बाहर चली गयी। इस प्रकार से सैगमेंट का अंत हुआ।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw, 25 नवंबर 2019, शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां
# फिन बैलर vs टॉमैसो सिएम्पा
हमें यह ड्रीम मैच NXT के मेन इवेंट में देखने को मिला। हर एक फैन को यह मैच पसंद आया होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया। अंत में हमें NXT चैंपियन एडम कोल की इंटरफेरेंस देखने को मिली। फिन बैलर ने इसका फायदा उठाया और NXT चैंपियनशिप बेल्ट पर सिएम्पा को साइडलॉक लगाया। इसके बाद बैलर ने अपना फिनिशर 1960 लगाकर जीत हासिल की।
नतीजा: फिन बैलर ने पिनफॉल की मदद से सिएम्पा को हराया
मैच के बाद एडम कोल रिंग में आए और फिन बैलर को शाबाशी देने लगे। लेकिन शायद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को यह चीज़ पसंद नहीं आई इसलिए उसी समय फिन बैलर ने उनपर ही अटैक कर दिया। इस प्रकार से शो का जबरदस्त अंत हुआ।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी बातें जो WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई