#2 अच्छी बात: वॉर्डलौ का डेब्यू
जब भी एक बड़े डेब्यू की बात आती है तो कंपनी को कुछ सरप्राइज और शॉक करने वाली चीज़ प्लान करनी चाहिए और AEW ने वॉर्डलौ के डेब्यू में काफी अच्छा काम किया।
MJF और क्रिस जैरिको से बदला लेने के लिए कोडी रोड्स रिंग में आए थे, जहां पीछे से वॉर्डलौ ने उनपर अटैक कर दिया। यह सैगमेंट काफी अच्छे से प्लान किया गया था और इसने नए सुपरस्टार का कद बढ़ा दिया।
#2 बुरी बात: रिहो
आज AEW के डायनामाइट में हमें विमेंस चैंपियन रिहो दिखाई नहीं दीं। वह कंपनी की टॉप स्टार हैं और इसके अलावा वह अभी चैंपियन भी हैं। AEW का विमेंस डिवीज़न इतना खास नहीं है।
इसपर भी अगर चैंपियन मौजूद न हो तो फैंस के ध्यान विमेंस डिवीज़न पर जाना मुश्किल है। अगर कंपनी उन्हें किसी बैकस्टेज सैगमेंट या एक प्रोमो सैगमेंट में डाल देती तो शायद यह शो की बुरी बातों में शामिल नहीं होता।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite रिजल्ट्स- जॉन मोक्सली ने लड़ा मैच, टैग टीम चैंपियनशिप हुई डिफेंड