#2 बुरी बात: विमेंस डिवीज़न अभी भी उतना रोचक नहीं दिखाई दे रहा है
WWE की तरह AEW का विमेंस डिवीज़न उतना खास नहीं है। इस हफ्ते हमें सिर्फ एक ही विमेंस डिवीज़न का मैच देखने को मिला था। ब्रिट बेकर और बिया प्रिस्टली के बीच दुश्मनी चल रही है।
इस वजह से कंपनी ने रिहो और एमी साकुरा को आमने-सामने बुक कर दिया जबकि साकुरा, रिहो की टीचर है। बेकर और प्रिस्टली की फ़्यूड भी ज्यादा खास दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि विमेंस डिवीज़न में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है।
#2 अच्छी बात: द इनर सर्कल का बनना
पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा, LAX और जेक स्वैगर ने मिलकर साथ काम किया था। उस समय से ही लग रहा था कि यह सारे सुपरस्टार्स एक फैक्शन बनाने वाले हैं।
डायनामाइट के एपिसोड में क्रिस जैरिको ने एक प्रोमो सैगमेंट कट किया। इस मौके पर जैरिको के साथ उनके साथ भी मौजद थे। क्रिस ने अपने ग्रुप काम नाम बताते हुए घोषणा की कि अब वह AEW पर राज करने वाले हैं। इसे शो की अच्छी बातों में से एक कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019