#3 बुरी बात: जिम रॉस अब पहले जैसे नहीं रहे
जिम रॉस को कमेंट्री का किंग माना जाता था। वह इस बिज़नेस में कई सालों से है और उन्होंने बहुत से मौकों पर अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीता है। AEW में वह अच्छा काम करने में सफल नहीं हो रहे थे।
आज कई मौकों पर वह कमेंट्री के दौरान अटक गए। इसके अलावा एक मौके पर उन्होंने AEW को AWA बोल दिया था जो एक बड़ी गलती है। उम्मीद करते हैं कि लैजेंड जिम रॉस अपनी कमेंट्री स्किल्स में सुधार करे।
#3 अच्छी बात: शुरुआती मुकाबला
शो की शुरुआत एक टैग टीम मैच से हुई। हमें यंग बक्स और प्राइवेट पार्टी के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के टूर्नामेंट का पहला राउंड देखने को मिला। यहां हर एक फैन का मानना था कि जैक्सन ब्रदर्स की जीत हो जाएगी।
हमें इस कुछ नहीं देखने को मिला। यह मैच काफी ज्यादा शानदार रहा था, इस मुकाबले ने फैंस को AEW का पूरा शो देखने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही चौंकाने वाला विजेता देखकर भी काफी अच्छा लगा। प्राइवेट पार्टी ने यंग बक्स पर बड़ी जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019