इस हफ्ते AEW के डायनामाइट का दूसरा एपिसोड देखने को मिला। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ऑल एलीट रेसलिंग ने बढ़िया काम किया। हमें कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। AEW डायनामाइट की खास बात यह रही कि हमें जॉन मोक्सली लंबे समय बाद एक्शन में देखने को मिले। फिलहाल, आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट के दूसरे एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:# प्राइवेट पार्टी vs द यंग बक्सABSOLUTELY BONKERS START TO #AEWDYNAMITE pic.twitter.com/YNNhUwxa8h— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 10, 2019यह AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहला राउंड था। कंपनी ने शुरुआत में इस मैच को बुक करके काफी ज्यादा अच्छा काम किया। दोनों टीमों ने बढ़िया काम किया। अंत में रोल की मदद से प्राइवेट पार्टी को बड़ी टीम पर चौंकाने वाली जीत मिली।नतीजा: प्राइवेट पार्टी ने यंग बक्स को पिनफॉल के जरिए हरा दिया# क्रिस जैरिको का सैगमेंटThe Champion, @IAmJericho enters the ring with @RealJakeHager, @sammyguevara, @Ortiz_Powerful and @Santana_Proud 🎤#AEWDynamite pic.twitter.com/3Qy6YJNep3— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 10, 2019क्रिस जैरिको ने जैक हेगर, LAX और सैमी गुवेरा के साथ रिंग में एंट्री की। Y2J ने एक जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट कट किया। उन्होंने बताया कि वह सारे सुपरस्टार्स एक टीम में काम करने वाले हैं। इसके अलावा जैरिको ने उनके साथ मौजूद हर सदस्य की तारीफ की। AEW चैंपियन ने बताया कि वह और उनका ग्रुप AEW पर राज करने वाला है। इस ग्रुप का नाम 'द इनर सर्कल' होगा।# डार्बी एलिन vs जिमी हैवोकHungry, @JimmyHavoc? 😬#AEWDynamite pic.twitter.com/V0syFB3iI1— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) October 10, 2019इस मैच के विजेता को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते मैच मिलने वाला था। दोनों यंग सुपरस्टार्स के बीच शानदार मैच हुआ जहां हमें कई सारे अच्छे मूव्स और रिवर्सल्स देखने को मिले। मैच के अंतिम दौर में कॉफिन ड्रॉप की मदद से डार्बी एलिन की जीत हुई।नतीजा: डार्बी एलिन ने जिमी हैवोक को पिनफॉल की मदद से हरा दियाWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं