AEW Full Gear काफी शानदार शो रहा, खासकर इस शो के मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ उसने फैंस को हैरान करके रख दिया। इस मैच के अलावा भी कुछ अच्छे मैच हुए, वहीं कुछ मैच ऐसे भी थे जिन्होंने दर्शकों को निराश किया। इस शो की लंबाई को लेकर भी कई लोगों को परेशानी थी। आइए जानते हैं, इस शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1.अच्छी बात: हार्डकोर मैचCouldn't have said it any better ourselves. @JonMoxley is dishing out the violence! pic.twitter.com/J8ITJ1nwhm— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 10, 2019यह मैच स्क्रिप्टेड नहीं था इसलिए सभी को लगा था कि यह मैच काफी हिंसक होगा। लेकिन किसी ने यह आशा नहीं की थी कि इस मैच में इतना खून-खराबा होगा और यहां तक कि इस मैच ने मोक्सली की वाइफ को भी परेशान कर दिया और उन्होंने ट्वीट कर इस मैच के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।ओमेगा भी इस मैच के दौरान अपने सबसे खतरनाक रूप में दिखे और इस मैच के दौरान इस हद तक चले गए थे कि एडम पेज और द यंग बक्स ने उन्हें सलाह दे डाली।#1.बुरी बात: शो की लम्बाई.@IAmJericho showing shades of the late great Eddie Guerrero by playing a tactical game of possum.#AEWFullGear broadcasts LIVE from Baltimore NOW and is available on all major providers, @FiteTV @ITVWrestling @brlive pic.twitter.com/Q9DiB5qVBV— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 10, 2019इस बात में कोई संदेह नहीं है कि AEW की यह पीपीवी काफी शानदार थी। इस शो के दौरान हुए मुकाबलों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया, लेकिन देखा जाए तो यह शो जरुरत से ज्यादा लंबा चला। AEW Full Gear करीब साढ़े 4 घंटे तक चला और यह बात तो पक्की है कि इतने लंबे शो ने कई सारे फैंस को परेशान कर दिया होगा।ये भी पढ़ें-AEW Full Gear रिज़ल्ट्स: लहूलुहान होकर जॉन मोक्सली ने जीता ड्रीम मैच, कोडी रोड्स पर किया दोस्त ने हमलाAEW के पास WWE की तरह ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार नहीं जो दर्शकों को अंत तक शो से बांधे रख सके। भले ही पूर्व WWE लैजेंड क्रिस जैरिको AEW का हिस्सा हैं, लेकिन वह इतने बड़े नाम नहीं है जो कि दर्शकों को अंत तक शो से जोड़े रख सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं