#3 अच्छी बात: मेन इवेंट और द फीन्ड
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ राॅलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच शुरू से लेकर अंत तक एक शानदार मैच था। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। इसके अलावा टॉप रोप से स्ट्रोमैन द्वारा छलांग लगाना इस मैच के सबसे बेहतरीन पलों में से एक था। स्ट्रोमैन को देखकर हैरानी होती है कि इतने विशालकाय होने के बावजूद वो इतने फुर्तीले कैसे हैं। इसके अलावा इस मैच के खत्म होने के बाद द फीन्ड की एंट्री ने इस शो और भी स्पेशल बना दिया। इस मैच के बाद द फीन्ड द्वारा रॉलिंंस पर हमला करने से एक बात लगभग पक्की हो चुकी है कि हैल इन ए सेल में बीस्टस्लेयर का मुकाबला द फीन्ड से होने वाला है।
#3 बुरी बात: रोवन और रोमन रेंस का मैच WWE चैंपियनशिप मैच से पहले
अब जबकि अक्टूबर में स्मैकडाउन लाइव फॉक्स का हिस्सा बनने जा रही है। यह बात कही जा सकती है कि फॉक्स नेटवर्क में WWE चैंपियनशिप का महत्व और बढ़ जाएगा। लेकिन यह बात काफी हैरान करने वाली है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट मैच में नहीं डाला गया। यूएस नेटवर्क पर यह चीज काफी समय से होती आ रही है। इसके अलावा इस टाइटल का उपयोग जिंदर महल जैसे रेसलर को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए किया गया और देखा जाए तो WWE चैंपियनशिप बेल्ट ने एक तरह से पहचान खो दी है। इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने के लिए WWE को रोमन रेंस जैसे किसी सुपरस्टार को चैंपियन बनाना पड़ेगा।