NXT टेक ओवर पिछली रात होने के कारण मनी इन द बैंक को काफी अच्छी शुरुआत मिली। मनी इन द बैंक में हुए मैचों के रिजल्ट्स अच्छे हो या ना हो, लेकिन इस पे-पर-व्यू ने लोगो का मनोरंजन काफी अच्छी तरीके से किया। यह शो जैसा भी था पूरे समय फैंस का ध्यान इससे हटा नहीं।
आइए जानें मनी इन द बैंक के अच्छी और बुरी बातो के बारे मे:
#1 अच्छी: एक धीमी और अच्छी शुरुआत
स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच एक टेकओवर में हुए जॉनी गार्गानो बनाम टॉमैसो सीएम्पा के शानदार मैच जैसा तो नहीं था। इस मैच की शुरुआत धीमी हुई और इसमें हमें दो लोगों की शानदार स्टोरी देखने को मिली जो एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं।
फिजिकल मैच होने के साथ-साथ यह एक दिमाग की लड़ाई भी थी। एजे स्टाइल्स को अब अपना नया चैलेंजर मिलेगा और वहीं देखना होगा कि शिंस्के नाकामुरा का आगे क्या होता है।
#1 बुरी: स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक जीतना
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE रोस्टर के सबसे मशहूर बेबीफेस में से एक हैं। लोग उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। किसी ना किसी कारण फैन्स इस बात से राजी नहीं हैं कि उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने की जरूरत थी। उनके आकार और बॉडी के कारण उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप की पिक्चर में एक समय आना ही था।
इनकी जगह फिन बैलर, केविन ओवंस या फिर द मिज़ जैसे सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट जिताना काफी अच्छा होता, क्योंकि मनी इन द बैंक के दोनों विजेता रॉ से हैं। इससे स्मैकडाउन लाइव ब्रांड को काफी नुकसान भी हो सकता है।
#2 अच्छी: एल्सवर्थ की वापसी
जेम्स एल्सवर्थ ने अपना डेब्यू एक अच्छे टैलेंट के रूप में किया था लेकिन इसके बाद से ही उन्हें एक जॉबर बना दिया गया। पिछले साल उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था लेकिन उनकी लोकप्रियता के कारण अब उन्हें कंपनी में वापस बुला लिया गया है।
एल्सवर्थ का असुका के साथ माइंड गेम्स खेलना काफी अच्छा तरीका था कार्मेला को जीत दिलवाने का, बिना असुका को कमजोर दिखाएं। कार्मेला एक नई चैंपियन हैं यह काफी जल्दबाजी होगी बिना उनको मौका दिए उनकी जगह किसी और चैंपियन बनाना।
#2 बुरी: बॉबी लैश्ले
WWE में बॉबी लैश्ले की हालत काफी खराब है WWE के मुकाबले TNA में उनका करियर काफी अच्छा था। बॉबी लैश्ले अब वैसे नहीं हैं जैसा फैंस ने उन्हें एक समय सोचा था।
फैंस बॉबी लैश्ले को द बीस्ट को हराते हुए सोच भी नहीं सकते हैं। लैश्ले को फैंस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिला जब उन्होंने अपनी एंट्रेंस की और उसका अंत भी इसी तरह हुआ।
#3 अच्छी: सैथ रॉलिन्स की जीत
सैथ रॉलिन्स और इलायस ने मनी इन द बैंक के दौरान काफी अच्छा मैच लड़ा। इस मैच में ऐसी स्टोरी दिखाई गई कि रॉलिन्स चोटिल होने के साथ मैच लड़ रहे हैं। इस मैच में हमें कई बार नियर फॉल्स देखने को भी मिले।
आखिर में रॉलिन्स ने इलायस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। इलायस ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित भी किया होगा। इनका भविष्य भी काफी अच्छा होने वाला है।
#3 बुरी: जोनाथन कोचमैन
जोनाथन कोचमैन कमेंट्री में काफी बुरे हैं। यहां तक कि कोरी ग्रेव्स ने उनसे शो के दौरान यह पूछ लिया कि वह अभी तक कंपनी में कैसे टिके हुए हैं। हम सभी ने माइकल कोल का रिएक्शन देखा जब कोचमैन ने राउजी बनाम जैक्स के मैच में टिप्पणी दी थी।
WWE किक-ऑफ शो के दौरान वह काफी अच्छी कमेंट्री कर रहे थे। कम से कम वह कई बार लोगों का मनोरंजन तो करते हैं।
#4 अच्छी एवं बुरी: शिकागो का क्राउड
मनी इन द बैंक के दौरान काफी फैंस आए हुए थे। फैंस की तरफ से हमें जो एनर्जी देखने को मिली उससे मनी इन द बैंक और भी अच्छा हो गया। पूरी दुनिया में शिकागो के क्राउड की तरह शायद ही कोई क्राउड होगा।
हालांकि, वहां का क्राउड रेंस बनाम महल के मैच में काफी गुस्से में नज़र आ रहा था। जिन लोगों को इस मैच में इंट्रेस्ट था उनके लिए यह काफी निराशाजनक बात थी और यह मैच सच में इतना बेकार नही था।
#4 अच्छी/बुरी: एलेक्सा ब्लिस का कैशइन करना
एलेक्सा ब्लिस का राउजी बनाम जैक्स के मैच में ब्रीफकेस को कैशइन करना काफी अच्छी बात थी। इससे रोंडा राउजी को इतनी जल्दी चैंपियनशिप जीतने से भी रोका, जिस भी रैसलर को WWE में तेजी से पुश किया जाता है फैंस उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
यहां से एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी के बीच काफी अच्छी फिउड हो सकती हैं। ब्लिस के पास शानदार प्रोमो स्किल्स हैं जो कि राउजी के पास नहीं है। राउडी के पास एक असली बैकग्राउंड है जो कि ब्लिस के पास नहीं है।
लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा