#3 अच्छी: सैथ रॉलिन्स की जीत
Ad

Ad
सैथ रॉलिन्स और इलायस ने मनी इन द बैंक के दौरान काफी अच्छा मैच लड़ा। इस मैच में ऐसी स्टोरी दिखाई गई कि रॉलिन्स चोटिल होने के साथ मैच लड़ रहे हैं। इस मैच में हमें कई बार नियर फॉल्स देखने को भी मिले।
आखिर में रॉलिन्स ने इलायस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। इलायस ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित भी किया होगा। इनका भविष्य भी काफी अच्छा होने वाला है।
Edited by Staff Editor