WWE के साल 2019 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ के शो की। जैसा की अक्सर हमें पीपीवी के बाद होने वाले गो-होम शो काफी धमाकेदार देखने को मिलते हैं उसी तरह से इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ का शो काफी धमाकेदार हुआ।शो के दौरान रैसलमेनिया 35 के लिए दो बड़े मुकाबले की घोषणा हो गई है। इसके अलावा शो में नई दुश्मनी की भी शुरूआत देखने को मिली। कुल मिलाकर कहें की मंडे नाइट रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड का काफी मनोरंजक था तो यह गलत नहीं होगा।हालांकि शो में कुछ अच्छी बातों के साथ कुछ बुरी बातें भी देखने को मिली। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों।अच्छी बात: बैकी लिंच की रॉ में वापसीबैकी लिंच के 30 विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला जीतने के बाद उनके रॉ में वापसी की उम्मीदे बढ़ गई थी। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच ने ना केवल वापसी की बल्कि रैसलमेनिया 35 के लिए रोंडा राउज़ी को अपना प्रतिद्वंदी चुना।फैंस को अब रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी बनाम बैकी लिंच के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।Get WWE News in Hindi Here