समरस्लैम के बाद उम्मीद की जा रही थी कि रॉ में कई बड़े एंगल देखने को मिलेंगे, मगर इस बार शो में कुछ भी ऐसा ख़ास नहीं। शो के दो सबसे बड़े स्टार्स रोमन रेंस और ब्रे वयाट स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। ऐसे में इन दोनों को लेकर किसी भी तरह का कोई भी एंगल शो में नहीं दिखाया।
ये भी पढ़ें:WWE Raw रिजल्ट्स : 12 अगस्त, 2019
इसके अलावा रॉ में इस बार फ्यूचर को लेकर भी कई फ्यूड को लेकर स्टोरीलाइन देखने को मिली। तो आइये जानते हैं इस बार शो के कुछ अच्छी बातें और कुछ बुरी बात:
#1 अच्छा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी
ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं थे, जिस वजह से कई फैंस काफी ज्यादा हैरानी हुई थी, सबकी उम्मीद थी कि ब्रॉन इस शो का हिस्सा होंगे। मगर WWE के साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट को मिस करने के बाद उन्होंने एक बार फिर से शानदार वापसी की। वो मेन इवेंट में द ऑफिशल के खिलाफ फाइट करते हुए दिखे थे। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार फिर से मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इस मुकाबले के बाद उम्मीद की जा रही है वो और स्टाइल्स आने वाले समय में एक-दूसरा का मुकाबला कर सकते हैं।
#1 बुरा: स्टोन कोल्ड का इंटरव्यू
शो के दौरान स्टोन कोल्ड ने भी बैकस्टेज से इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने रॉलिंस और लैसनर के फ्यूड को लेकर बात की थी। स्टोन कोल्ड को कई फैंस लाइव शो पर देखना चाहते हैं लेकिन इसके बाद भी इस बार का उनका सैगमेंट कुछ ख़ास नहीं था और उनके इस इंटरव्यू से ये फ्यूड भी कुछ ख़ास दिलचस्प नहीं हुआ।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छा: इलायस का 24/7 चैंपियन बनाना
इलायस के लिए समरस्लैम के बाद रॉ बेहद ख़ास रही। इस शो में वो एक बार फिर से वो 24/7 चैंपियन बन गए है। वो अपने करियर में तीसरी बार 24/7 चैंपियन बने हैं। उनके और आर-ट्रुथ के बीच आने वाले समय फ्यूड काफी दिलचस्प होने वाला है। दोनों ही स्टार्स ही मिड शो में कमाल कर सकते हैं।
#2 बुरा: वाइकिंग रेडर्स का लोकल स्टार्स से फाइट करना
जैसा की हम सब जानते हैं कि वाइकिंग रेडर्स ने दुनियाभर के प्रमोशन में खुद को साबित किया है। रॉ में अभी भी ये दोनों सिर्फ लोकल स्टार्स से फाइट करते हुए नज़र आ रहे हैं, जहाँ पर वो कुछ ही मिनट में मैच जीत लेते है। इन दोनों स्टार्स को अब टैग टीम के किसी के फ्यूड में होना चाहिये, ताकि रॉ टैग टाइटल एक बार फिर से फैंस की नज़र में आ सके।
#3 अच्छा: साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच फ्यूड
समरस्लैम के बाद रॉ में साशा ने WWE में वापसी की है। उन्होंने वापसी करते ही बैकी पर हमला कर दिया है। उनके इस अटैक के बाद ये साफ़ हो गया है कि आने वाले समय में ये दोनों स्टार्स एक दूसरे का सामना करते हुए नज़र आएंगी। उम्मीद की जा सकती हैं कि साशा जल्द ही रॉ विमेंस चैंपियन भी बन सकती हैं।
#3 बुरा: रॉ टैग टीम की टाइटल पिक्चर
ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन जैसे स्टार्स इस समय लगातार लाइव टीवी पर जगह बना रहे है। इसके बाद ये दोनों स्टार्स अभी तक किसी ही फ्यूड में नज़र नहीं आ रहे हैं। स्टाइल्स के साथ जुड़ने के बाद ये दोनों लगातार मेन इवेंट का हिस्सा बने हुए लेकिन इसके बाद भी वो टैग टीम टाइटल के लिए कोई भी फाइट करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।
#4 अच्छा/बुरा: रे मिस्टीरियो का एंड्राडे से हारना
रॉ में एक बार फिर से रे मिस्टेरियो को एंड्राडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। WWE में वापसी के बाद रे अभी तक दोबारा से खुद को टॉप स्टार के रूप में साबित नहीं पाए हैं, वही एंड्राडे को इस जीत से एक बार फिर से मिड कार्ड के किसी टाइटल के लिए फाइट करने का मौका मिल सकता है।