WWE के TLC पीपीवी के बाद अब फैंस को रॉ का इंतजार था। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में फैंस को कई शानदार चीजें देखने को मिली जिसमें विंस मैकमैहन की वापसी सबसे खास थी। विंस मैकमैहन के साथ स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और ट्रिपल एच भी एक साथ रिंग में नज़र आए।
पिछले काफी हफ्तों से रॉ के शो कुछ खास नहीं हो रहे थे लेकिन इस हफ्ते रॉ का शो कई मायनों में खास था। अक्सर पीपीवी के बाद होने वाली रॉ का एपिसोड धमाकेदार ही रहता है। हाालंकि शो के साथ सबसे बड़ी समस्या अभी भी यह है कि शो काफी लंबा हो रहा है जिससे पूरे शो के दौरान कई बोरिंग चीजें भी देखने को मिलती है।
रॉ के पूरे शो पर गौर करें तो इस हफ्ते के शो में कुछ अच्छी चीजें और कुछ बुरी चीजें भी थी। WWE इस एपिसोड को परफेक्ट शो बना सकता था लेकिन इस बार भी वह चूक गया। खैर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के एपिसोड के कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर सामने आए हैं।
तो बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: आखिरकार द रिवाइवल मौका दिया गया
अगर आप NXT देखते हैं तो हमें आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि द रिवाइवल NXT में कितने शानदार थे। प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में द रिवाइवल सबसे अच्छी टैग टीमों में से एक है। मेन रोस्टर में आने के बाद से द रिवाइवल बिग पुश का इंतजार कर रहे थे।
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में द रिवाइवल फैटल 4वें मैच में शामिल हुए। इस मुकाबले में लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल, बी टीम और ऑथर्स ऑफ पेन शामिल थे। इस मुकाबले की बुकिंग सबसे खास थी क्योंकि कंपनी ने आखिरकार द रिवाइवल को चैंपियन बनने का मौका दिया।
Get WWE News in Hindi Here
बुरी बात: 8 विमेंस गौंटलेट मैच
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हमें 8 विमेंस गौंटलेट मैच देखने को मिला। मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले की सबसे बड़ी समस्या यह रही कि इसमें कई कैरेक्टर बेवजह शामिल हुए। अब डाना ब्रूक और मिकी जेम्स के शामिल होने का यहां पर क्या तुक बनता था।
इस मुकाबले के दौरान फैंस थोड़े शांत और सुस्त नज़र आ रहे थे। कहने का मतलब है कि उन्हें यह मुकाबला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके अलावा दूसरी सबसे बड़ी चीज इस मुकाबले की समयसीमा भी काफी थी। इतने बोरिंग मुकाबले को देर तक देख पाना शायद किसी फैंस के आसान नहीं होगा।
इसके अलावा इस मुकाबले का परिणाम भी खराब रहा। इस मुकाबले में नटालिया विजेता बनीं। हमारा ऐसा मानना है कि इस मुकाबले में नटालिया की जगह साशा बैंक्स को जीतना चाहिए था ताकि अगल हफ्ते के एपिसोड में वह रोंडा राउज़ी से मुकाबले में शामिल हो पाती।
अच्छी बात: केविन ओवेंस और सैमी जेन की वापसी
केविन ओवेंस जब यूनिवर्सल चैंपियन थे तब वह रॉ के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक थे। क्रिस जैरिको के साथ वह एक शानदार स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वह स्मैकडाउन लाइव में चले जहां उन्होंने विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन के साथ भी मुकाबले किए।
वहीं दूसरी और सैमी जेन जो कि रॉ में एक बेबीफेस के रूप में थे लेकिन स्मैकडाउन लाइव में वह एक हील के रूप में बदल गए। सैमी जेन और केविन ओवेंस ने स्मैकडाउन लाइव में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का काफी मनोरंजन किया। लेकिन जैसे ही केविन ओवेंस बेबीफेस के रूप में बदलने वाले थे वैसे ही वह चोटिल हो गए।
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में केविन ओवेंस और सैमी जेन के रॉ में वापसी करने का वीडियो पैकेज चला। इसके बाद अब पूरी संभावना है कि जल्द केविन ओवेंस और सैमी जेन रॉ में वापसी करने वाले हैं।
बुरी बात: TLC में हुई चीज को दोहराना
एक शानदार चीज अगर दोबारा होती है तो शायद ही कोई ऐसा हो जो उसे पसंद करें। TLC पीपीवी में हमें बैरन कॉर्बिन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले के दौरान जो कुछ देखने को मिला वह वैसा ही कुछ हमें रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में भी देखने को मिला।
TLC पीपीवी में हीथ स्टेलर, अपोलो क्रूज, चैड गेबल, बॉबी रूड, फिन बैलर और कर्ट एंगल ने बैरन कॉर्बिन पर हमला किया था। इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक शानदार मुकाबला था लेकिन रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में कर्ट एंगल, बॉबी रुड, चैड गेबल, अपोलो क्रूज बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच हुए हैंडीकैप मुकाबले में TLC जैसा नज़ारा देखने को मिला।
हमारे ख्याल से कंपनी चाहती तो यहां पर इस मुकाबलों को थोड़ा दिलचस्प बना सकती थी। इस मुकाबले को देखने को बाद ऐसा लग रहा था जैसे हम TLC में हुए मुकाबले को फिर से देख रहे हो।
अच्छी बात: सैथ रॉॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़
रॉ के इस हफ्ते के शो में फैंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज बनाम टायलर ब्रीज के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात टायलर ब्रीज की वापसी थी। टायलर ब्रीज की वापसी उनके लिए और WWE के लिए काफी अच्छी साबति हो सकती है।
इस मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ ने जैसे ही टायलर ब्रीज को डीड्स मारकर जीत हासिल की वैसे ही सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिला। सैथ रॉलिंस गार्ड के कपड़े पहन कर रिंग में आए और डीन एम्ब्रोज़ पर हमला कर दिया। सैथ रॉलिंस के हमले के बाद डीन एम्ब्रोज़ रिंग से भाग गए।
हमारे ख्याल से यह थोड़ा दिलचस्प सैगमेंट था। इस दौरान फैंस भी दोनों सुपरस्टार्स को काफी चीयर कर रहे थे। कंपनी को चाहिए वह ऐसे ही कुछ शानदार सैगमेंट रॉ के हर हफ्ते के एपिसोड में शामिल करे जिससे की फैंस रॉ के एपिसोड में दिलचस्पी ले।
बुरी बात: बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले जब इम्पैक्ट रैसलिंग में थे तब वह एक खतरनाक मॉनस्टर के रूप में नज़र आते थे। हम जानते हैं कि अगर उन्हें और मौके दिए जाते तो शायद आज नतीजा कुछ और होगा। खैर ये पुरानी बातें है। वर्तमान में बॉबी लैश्ले WWE में जिस तरह से नज़र आ रहे हैं उससे केवल एक ही चीज समझ आ रही है वह ये कि कंपनी उनके टैलेंट के सही तरह से यूज नहीं कर रही है।
अगर आप बॉबी लैश्ले की गिमिक को देखे तो वह भी कुछ खास नहीं है। हमारे ख्याल से WWE को इसपर काम करने की जरूरत है। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में बॉबी लैश्ले और लियो रश का एक बोरिंग सैगमेंट देखने को मिला।
इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले और लियो रश, इलायस की नकल कर रहे थे तभी इलायस ने चौंकाते हुए लैश्ले पर गिटार से हमला कर दिया। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि कंपनी इलायस और बॉबी लैश्ले दोनों को लेकर सीरियस हो जाए।
अच्छी बात/ बुरी बात: NXT कॉल अप
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में WWE ने इस बात की जानकारी दी की जल्द ही फैंस को NXT के 6 नए सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में एंट्री करते नज़र आएंगे। अब ये आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
____________________________________________________________________
अच्छी बात/ बुरी बात: मैकमैहन परिवार
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में मैकमैहन परिवार एक साथ रिंग में नज़र आया। WWE के चैयरमैन विंस मैकमैहन के साथ रिंग में शेन मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच भी नज़र आए।
इस दौरान ट्रिपल एच ने फैंस को भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द ही रॉ में नए सुपरस्टार्स की एंट्री और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। अब ये आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार