WWE के TLC पीपीवी के बाद अब फैंस को रॉ का इंतजार था। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में फैंस को कई शानदार चीजें देखने को मिली जिसमें विंस मैकमैहन की वापसी सबसे खास थी। विंस मैकमैहन के साथ स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और ट्रिपल एच भी एक साथ रिंग में नज़र आए।पिछले काफी हफ्तों से रॉ के शो कुछ खास नहीं हो रहे थे लेकिन इस हफ्ते रॉ का शो कई मायनों में खास था। अक्सर पीपीवी के बाद होने वाली रॉ का एपिसोड धमाकेदार ही रहता है। हाालंकि शो के साथ सबसे बड़ी समस्या अभी भी यह है कि शो काफी लंबा हो रहा है जिससे पूरे शो के दौरान कई बोरिंग चीजें भी देखने को मिलती है।रॉ के पूरे शो पर गौर करें तो इस हफ्ते के शो में कुछ अच्छी चीजें और कुछ बुरी चीजें भी थी। WWE इस एपिसोड को परफेक्ट शो बना सकता था लेकिन इस बार भी वह चूक गया। खैर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम रॉ के एपिसोड के कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर सामने आए हैं।तो बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: आखिरकार द रिवाइवल मौका दिया गयाअगर आप NXT देखते हैं तो हमें आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि द रिवाइवल NXT में कितने शानदार थे। प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में द रिवाइवल सबसे अच्छी टैग टीमों में से एक है। मेन रोस्टर में आने के बाद से द रिवाइवल बिग पुश का इंतजार कर रहे थे।They go hard, all day, all night...and now @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE have a future opportunity at @REALBobbyRoode & @WWEGable's #RAW #TagTeamTitles! #TheRevival pic.twitter.com/lcZ8Hi1WFJ— WWE (@WWE) December 18, 2018रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में द रिवाइवल फैटल 4वें मैच में शामिल हुए। इस मुकाबले में लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल, बी टीम और ऑथर्स ऑफ पेन शामिल थे। इस मुकाबले की बुकिंग सबसे खास थी क्योंकि कंपनी ने आखिरकार द रिवाइवल को चैंपियन बनने का मौका दिया।Get WWE News in Hindi Here