#2 अच्छी बात: कबुकी वॉरियर्स का पेज पर अटैक करना
शो की शुरुआत पेज से होती है, वह बतौर मैनेजर अपनी टीम को बुलाती हैं क्योंकि कायरी सेन और बैकी लिंच के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला था। पेज का साथ देने के बजाय उनपर ही अटैक हो गया।
असुका ने ग्रीन मिस्ट से पेज पर अटैक किया। कंपनी का असुका और कायरी सेन को हील बनाने का निर्णय काफी बढ़िया माना जाएगा।
#2 बुरी बात: मेन इवेंट
रुसेव और लाना का मेन इवेंट वाला सैगमेंट बढ़िया हो सकता था लेकिन कंपनी ने इसे खराब तरह से बुक किया। WWE को इस प्रकार की चीज़ें लाइव टीवी पर नहीं दिखाना चाहिए थी। लाना ने रुसेव पर कई गंभीर आरोप लगाए, कैंडो स्टिक से अटैक भी किया। फिर बॉबी लैश्ले ने आकर रुसेव को लो ब्लो भी मारा।
खास बात तो यह है कि स्क्रिप्टिंग उतनी खास नहीं थी और इस पूरी स्टोरीलाइन का कोई अर्थ नहीं बन रहा था। कंपनी इसकी जगह टीम होगन और टीम फ्लेयर का सैगमेंट मेन इवेंट में बुक कट सकती थी।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच होने वाले मैच का रिजल्ट सामने आया?