#2 अच्छी बात: एजे स्टाइल्स का हील टर्न
फैंस की बहुत लंबे समय से मांग थी कि स्टाइल्स को हील बना देना चाहिए और कुछ हफ़्तों की स्टोरीलाइन के बाद स्टाइल्स का रिकोशे के खिलाफ मैच में हील टर्न हो गया और हमें द क्लब साथ में आते हुए दिखाई दी।
इससे पहले हुए बैकस्टेज सैगमेंट ने भी रॉ के मेन इवेंट की रुचि बढ़ा दी। पहले स्टाइल्स ने मैच को जीत लिया था लेकिन मैच फिर शुरू हुआ और बाद में रिकोशे को बड़ी जीत मिली। WWE ने रॉ के एपिसोड में स्टाइल्स के हील टर्न के लिए शानदार स्टोरीलाइन बनाई।
#2 बुरी बात: मिज़ और इलायस का मैच
द मिज़ और इलायस की फ़्यूड में किसी भी फैन को रुचि नहीं है क्योकि WWE ने कभी भी दोनों के बीच तगड़ी स्टोरीलाइन तैयार नहीं की। पिछले कुछ समय से WWE बहुत सारी 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच करवा रही है।
मैच तो अच्छा था लेकिन बिना किसी अच्छी स्टोरीलाइन के फैंस को मुकाबले में बिल्कुल भी रुचि नहीं रहती। अगर WWE यह मैच अगले हफ्ते करवाती और इलायस-मिज़ की फ़्यूड को अच्छे से तैयार करती तो शायद मैच रोचक बन सकता था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन की जल्द होगी धमाकेदार वापसी