#2 अच्छी बात: लिव मॉर्गन जल्द ही वापसी करेंगी
लिव मॉर्गन एक जबरदस्त सुपरस्टार है लेकिन लंबे समय से उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे। WWE में उनके कैरेक्टर में बदलाव के बारे में बात चल रही थी। इसके अलावा पिछले हफ्ते लिव मॉर्गन का एक सैगमेंट भी देखने को मिला था।
रॉ के इस एपिसोड में भी लिव मॉर्गन का एक बढ़िया सैगमेंट देखने को मिला था। WWE ने शायद उन्हें सिस्टर एबिगेल से भी बढ़िया कैरेक्टर देने का फैसला लिया है। यह बात साफ नहीं है कि वह रेसलर के रूप में वापसी करेंगी या एक मैनेजर के रूप में WWE में नजर आएंगी।
#2 बुरी बात: कई सारे एक तरफा मैच देखने को मिले
WWE ने रॉ के एपिसोड में एक तरफा मैच बुक किये। सुपरस्टार्स को देखकर ही फैन बता सकता था कि मैच में किसी जीत होने वाली है। शार्लेट और ग्रीन के मैच का नतीजा भी सबको पता था।
इसके अलावा एरिक रोवन, ब्लैक, ड्रू, बडी और रुसेव के सामने हल्के प्रतिद्वंदी थे। WWE ने टाइम पूरा करने के लिए इस प्रकार के मैचों को बुक किया जो शो के हिसाब से एक खराब बात रही। WWE को सुधार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली