मंडे नाइट रॉ के धमाकेदार एपिसोड के बाद अब बारी थी WWE स्मैकडाउन लाइव की। सर्वाइवर सीरीज से पहले हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में कई शानदार चीजें देखने को मिली। इसके अलावा शो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
पिछले एक साल से ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहने वाले एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में अपना टाइटल डेनियल ब्रायन के खिलाफ गंवा बैठे। लंबे समय बाद ही सही लेकिन डेनियल ब्रायन एक फिर WWE चैंपियन बन गए हैं।
इसके अलावा शो में कई जबरदस्त चीजें देखने को मिली। पीपीवी से पहले अक्सर हमें रॉ और स्मैकडाउन के धमाकेदार एपिसोड देखने को मिलते हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में सब कुछ शानदार ही रहा हो। शो में कुछ मौकों पर ऐसी भी चीजें देखने को मिली जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
तो आइए एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: नया WWE चैंपियन
कई फैंस लंबे समय से इस चीज का इंतजार कर रहे थे और आखिर में उन्हें स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में यह चीज देखने को मिली। डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स हराकर को लंबे समय बाद WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
स्मैकडाउन लाइव में हुए इस मुकाबले में ना केवल डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन बने बल्कि अब वह सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होंगे। इससे पहले किसी को भी इस बात की जरा भी उम्मीद नहीं थी कि डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
बुरी बात: रॉ की ओर से कोई हमला नहीं
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में पॉल हेमन नज़र आए लेकिन रॉ की ओर से स्मैकडाउन पर हमला नहीं किया गया। इस हफ्ते हुए मंडे नाइट के रॉ के एपिसोड में स्मैकडाउन लाइव के कई सुपरस्टार्स ने रॉ पर हमला कर दिया था। ऐसे में उम्मीद थी कि रॉ के सुपरस्टार्स इस चीज का बदला लेने के लिए स्मैकडाउन लाइव में दखल देंगे और उनपर हमला करेंगे।
हमारे ख्याल से WWE ने ऐसा ना करके बहुत बड़ी गलती है। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए यह आखिरी मौका था जब रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स एक दूसरे पर हमला कर पीपीवी के लिए फैंस में दिलचस्पी और बढ़ सकते थे।
एक फैन होने के नाते हम भी उम्मीद कर रहे थे कि स्मैकडाउन लाइव में रॉ की ओर से हमला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह वाकई काफी निराशजनक है।
अच्छी बात: हील के रूप में डेनियल ब्रायन
कई फैंस अभी भी यह सोच रहे होंगे कि क्या डेनियल ब्रायन वाकई हील के रूप में बदल गए हैं। फैंस की ओर से हमेशा एक बेबीफेस के रूप शानदार रिएक्शन पाने वाले डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में हील के रूप में बदल गए हैं।
डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराकर शानदार तरीके से WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। हमारे ख्याल से डेनियल ब्रायन बिल्कुल सही समय पर हील के रूप में बदले हैं।
हाल ही में द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच चल रही दुश्मनी के दौरान द मिज एक बेबीफेस की तरह व्यवहार कर रहे थे तो वहीं डेनियल ब्रायन कई मौके पर अपना आपा खोकर एक हील की तरह एक्टिंग कर रहे थे। ऐसे में डेनियल का हील के रूप में बदलना अच्छी बात है। इसके साथ ही हील के रूप में बदलने के बाद डेनियल ब्रायन के लिए नई प्रतिद्वंदियों के विकल्प और खुल जाएंगे।
बुरी बात: बैकी लिंच की चोट
वर्तमान में विमेंस डिवीजन में अगर सबसे पॉपुलर और फैन फेवरेट सुपरस्टार कोई है तो वह केवल बैकी लिंच हैं। हालांकि स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड बैकी लिंच और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा। बैकी लिंच चोट के कारण सर्वाइवर सीरीज से बाहर हो गई हैं।
फैंस के लिए उनका बाहर होने किसी झटके से कम नहीं है। बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होने वाली थीं। लेकिन चोट के कारण अब शार्लेट फ्लेयर उनकी जगह रोंडा राउजी से मुकाबला करेंगी।
अगर आप को याद हो तो पिछले काफी समय से रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला रैसलमेनिया 35 में बुक होने की अफवाह चल रही हैं लेकिन यह मुकाबला अब सर्वाइवर सीरीज में होगा। हमारे ख्याल से इस समय सर्वाइवर सीरीज के लिए बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी से अच्छा मुकाबला हो ही नहीं सकता था।
अच्छी बात: द न्यू डे बनाम द बार और बिग शो
द बार सर्वाइवर सीरीज में AOP टैग टीम के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होंगे। इससे पहले स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में द बार सिक्स मैन टैग टीम मैच में द न्यू डे खिलाफ मुकाबला करते नज़र आए।
इस मुकाबले में द बार का साथ देने के लिए बिग शो मौजूद थे। बिग शो ऐसे सुपरस्टार हैं जो मुकाबले में केवल अपनी उपस्थिति से उसे हिट बना देते हैं। कुछ ऐसा ही द बार बनाम द न्यू डे मुकाबले में हुआ। बिग शो ने इस मुकाबले में शामिल होकर एक बड़ा अंतर पैदा कर दिया।
हमारे ख्याल से यह मुकाबला स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक था। द न्यू डे और द बार इससे पहले भी एक साथ कई शानदार मुकाबले दे चुके हैं। ऐसे में फैंस को उनके इस मुकाबले के भी हिट होने की पूरी उम्मीद थी।
बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस
सर्वाइवर सीरीज में शिंस्के नाकामुरा बनाम सैथ रॉलिंस के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला बुक किया गया है। यह पहला मौका होगा जब सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। स्मकैडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में यह अच्छा मौका था कि WWE शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस का एक बार आमना-सामना कराए।
इससे ना केवल फैंस में सर्वाइवर सीरीज में होने वाले इनके मुकाबले को लेकर दिलचस्पी बढ़ती, साथ ही इनके बीच मुकाबले को लेकर थोड़ी बहुत स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती थी। लेकिन स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में ना तो सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा का आमना-सामना हुआ और न कोई इनके मुकाबले के लिए कोई बिल्डअप देखने को मिला।
शिंस्के नाकामुरा शो के दौरान एक छोटे से प्रोमो के दौरान के नज़र आए लेकिन उनके प्रोमो को देखने के बाद ऐसा लग ही नहीं रहा था जैसे वह एक चैंपियन हैं। नाकामुरा का प्रोमो बेहद खराब था।
अच्छी बात/बुरी बात: जैफ हार्डी ने एंड्राडे सिएन अल्मास को हराया
स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में जैफ हार्डी और एंड्राडे सिएन अल्मास के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जैफ हार्डी ने जीत हासिल की। एंड्राडे सिएन अल्मास की हार यहां पर काफी चौंकाने वाली है क्योंकि एंड्राडे सिएन अल्मास कुछ समय पहले तक स्मैकडाउन के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स थे।
यहां तक कि उनके रॉयल रंबल मुकाबले को जीतने की भी अफवाहे चलनी शुरू हो गईं थी। लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति उनके रॉयल रंबल जीतने की संभावनाओं को खत्म कर रहा है। WWE ने शुरूआत में जिस तरह से एंड्राडे सिएन अल्मास को पुश दी थी उससे ऐसा लग रहा था की वह जल्द ही स्मकैडाउन लाइव में टॉप पर आ जाएंगे।
लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी जिस तरह से बुकिंग की जा रही है वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। अब ये आप को तय करना है कि आप एंड्राडे सिएन अल्मास की हार को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार